Posted inन्यूज़

पार्लर और रील पर हुआ विवाद बना मौत की वजह, आरोपी विपिन ने बताया चौंकाने वाला सच

Dispute-Over-Parlor-And-Reel-Became-The-Reason-For-Death-Accused-Vipin-Told-The-Shocking-Truth
Dispute over parlor and reel became the cause of death

Death: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का निक्की की मौत (Death) तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में मृतका निक्की के पति विपिन भाटी और सास दयावती को गिरफ्तार किया था. अब पुलिस ने इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी की है.

निक्की के जीजा रोहित भाटी को भी गौतमबुद्ध नगर, कासना सिरसा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया है. रोहित घटना के बाद से फरार था, जिसे अब पकड़ लिया गया है. रोहित को मैनुअल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना की मदद से गिरफ्तार किया गया है.

ससुर की लग्जरी कारों पर नजर

रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान विपिन के पैर में गोली लग गई थी. इसके बाद अदालत के आदेश पर आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. निक्की और उसकी बहन कंचन को उनके परिवार ने पार्लर खोलने में मदद की. दोनों बहनें मिलकर पार्लर चलाती थीं. निक्की के पिता ने बताया, “दोनों भाई कोई काम नहीं करते थे. शादी के बाद से ही पैसे मांगते रहते थे. कभी कहते थे अपनी मर्सिडीज़ दे दो, कभी कहते थे अपनी स्कॉर्पियो दे दो.

विपिन के पास कोई काम नहीं था.” निक्की के पिता के एक रिश्तेदार ने बताया कि विपिन की नज़र एक साल से भी ज़्यादा समय से उनकी मर्सिडीज़ पर थी. वह निक्की के पिता से कहता था कि या तो उसे मर्सिडीज़ दे दो या फिर 60 लाख रुपये दे दो.

Also Read…‘ये तो होता रहता है, कोई बड़ी बात नहीं..’ पत्नी निक्की को जिंदा जलाने के बाद क्या बोला पति विपिन भाटी?

पार्लर और रील मौत की वजह

Nikki Bhati

रविवार को पूछताछ के दौरान विपिन ने बताया कि निक्की का उससे इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने और ब्यूटी पार्लर दोबारा खोलने की मांग को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस ने बताया कि 21 अगस्त को निक्की अपना ब्यूटी पार्लर दोबारा खोलने की मांग कर रही थी. जिसके चलते उसके और विपिन के बीच झगड़ा हो गया.

कासना थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि जांच में पता चला है कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे निक्की ने विपिन से कहा कि वह और उसकी बहन पार्लर दोबारा खोलेंगे. लेकिन विपिन ने मना कर दिया. इस पर निक्की ने कहा कि उसे दोबारा पार्लर खोलने से कोई नहीं रोक सकता.

थाना प्रभारी ने बताया कि झगड़े के दौरान विपिन ने निक्की से कहा कि उसके परिवार में इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करना और पार्लर चलाना मना है. फिर इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और विपिन ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और फिर उसकी मौत (Death) हो गई .

कब हुई थी दोनों की शादी?

निक्की के भाई रोहित गुर्जर ने बताया कि मेरी बहनों निक्की और कंचन की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा में एक ही परिवार में हुई थी. निक्की की शादी विपिन से और कंचन की शादी उसके बड़े भाई रोहित भाटी से हुई थी. शादी के दो साल बाद ही उसके ससुराल वालों ने दहेज़ मांगना शुरू कर दिया. खासकर लग्ज़री कारें, क्योंकि हमारे पास लग्ज़री कारें थीं।

Death से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version