Death: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का निक्की की मौत (Death) तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में मृतका निक्की के पति विपिन भाटी और सास दयावती को गिरफ्तार किया था. अब पुलिस ने इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी की है.
निक्की के जीजा रोहित भाटी को भी गौतमबुद्ध नगर, कासना सिरसा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया है. रोहित घटना के बाद से फरार था, जिसे अब पकड़ लिया गया है. रोहित को मैनुअल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना की मदद से गिरफ्तार किया गया है.
ससुर की लग्जरी कारों पर नजर
"मेरी बेटी को जलाकर मारा गया है"
◆ निक्की के पिता ने कहा #VipinBhati | #Nikki | Nikki | Vipin Bhati | Noida pic.twitter.com/6LFLzCSAgx
— News24 (@news24tvchannel) August 25, 2025
रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान विपिन के पैर में गोली लग गई थी. इसके बाद अदालत के आदेश पर आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. निक्की और उसकी बहन कंचन को उनके परिवार ने पार्लर खोलने में मदद की. दोनों बहनें मिलकर पार्लर चलाती थीं. निक्की के पिता ने बताया, “दोनों भाई कोई काम नहीं करते थे. शादी के बाद से ही पैसे मांगते रहते थे. कभी कहते थे अपनी मर्सिडीज़ दे दो, कभी कहते थे अपनी स्कॉर्पियो दे दो.
विपिन के पास कोई काम नहीं था.” निक्की के पिता के एक रिश्तेदार ने बताया कि विपिन की नज़र एक साल से भी ज़्यादा समय से उनकी मर्सिडीज़ पर थी. वह निक्की के पिता से कहता था कि या तो उसे मर्सिडीज़ दे दो या फिर 60 लाख रुपये दे दो.
पार्लर और रील मौत की वजह

रविवार को पूछताछ के दौरान विपिन ने बताया कि निक्की का उससे इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने और ब्यूटी पार्लर दोबारा खोलने की मांग को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस ने बताया कि 21 अगस्त को निक्की अपना ब्यूटी पार्लर दोबारा खोलने की मांग कर रही थी. जिसके चलते उसके और विपिन के बीच झगड़ा हो गया.
कासना थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि जांच में पता चला है कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे निक्की ने विपिन से कहा कि वह और उसकी बहन पार्लर दोबारा खोलेंगे. लेकिन विपिन ने मना कर दिया. इस पर निक्की ने कहा कि उसे दोबारा पार्लर खोलने से कोई नहीं रोक सकता.
थाना प्रभारी ने बताया कि झगड़े के दौरान विपिन ने निक्की से कहा कि उसके परिवार में इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करना और पार्लर चलाना मना है. फिर इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और विपिन ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और फिर उसकी मौत (Death) हो गई .
कब हुई थी दोनों की शादी?
निक्की के भाई रोहित गुर्जर ने बताया कि मेरी बहनों निक्की और कंचन की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा में एक ही परिवार में हुई थी. निक्की की शादी विपिन से और कंचन की शादी उसके बड़े भाई रोहित भाटी से हुई थी. शादी के दो साल बाद ही उसके ससुराल वालों ने दहेज़ मांगना शुरू कर दिया. खासकर लग्ज़री कारें, क्योंकि हमारे पास लग्ज़री कारें थीं।