Posted inन्यूज़

पढ़ाई-लिखाई का ऐसा ‘गिफ्ट’! पति ने बनाया होमगार्ड, नौकरी मिलते ही पत्नी ने थामा ट्रेनर का हाथ

Such A Gift Of Education! Husband Made His Wife A Home Guard
Such a gift of education! Husband made his wife a home guard

Husband: बिहार के जहानाबाद जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया. यह मामला कहीं न कहीं यूपी की चर्चित ज्योति मौर्या केस से मेल खाता दिख रहा है. यहां पति (Husband) मंटू कुमार यादव नाम के शख्स ने अपनी पत्नी खुशबू कुमारी को शादी के बाद पढ़ाई कराई और बीए की डिग्री दिलाई. इतना ही नहीं, मेहनत और संघर्ष के बाद उन्होंने पत्नी को होमगार्ड की नौकरी भी दिलवाई.

मेहनत के बाद भी टूटा रिश्ता

पति (Husband) मंटू कुमार का आरोप है कि उन्होंने पत्नी की पढ़ाई और नौकरी के लिए काफी संघर्ष किया. खुशबू की पढ़ाई के लिए करीब 10 लाख रुपये का लोन भी उनके पिता के नाम पर लिया गया, लेकिन जैसे ही खुशबू कुमारी को होमगार्ड की नौकरी मिली, उनके रिश्ते में दरार आ गई.

Also read…क्या है पीएम मोदी की महिला रोजगार योजना? कैसे होगा बहन-बेटियों को फायदा? यहां जानिए सबकुछ

ट्रेनर के साथ रहने लगी पत्नी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नौकरी मिलते ही खुशबू ने पति (Husband) से दूरी बना ली और जहानाबाद शहर में ही अपने प्रशिक्षक चक्रवर्ती कुमार के साथ रहने लगी. इस फैसले से मंटू कुमार और उनका परिवार बेहद टूट गया है. अब मामले ने कानूनी रूप ले लिया है. खुशबू कुमारी ने खुद कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर कर दी है. वहीं, मंटू का कहना है कि उन्होंने पत्नी को हर कदम पर सहारा दिया, लेकिन नौकरी मिलने के बाद ही सबकुछ बदल गया.

लोगों में बनी चर्चा का विषय

यह मामला इलाके में चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है. लोग इसे सीधे-सीधे ज्योति मौर्या केस से जोड़कर देख रहे हैं, जहां नौकरी और पढ़ाई के बाद पति-पत्नी के रिश्ते टूटने की घटनाएं सामने आईं. फिलहाल, मामला कोर्ट में विचाराधीन है. पति (Husband) मंटू और उनके परिवार की उम्मीद अब सिर्फ न्यायालय से है. इस घटना ने समाज में एक बार फिर इस बात पर बहस छेड़ दी है कि पढ़ाई-लिखाई और तरक्की का ‘गिफ्ट’ आखिर रिश्तों को क्यों तोड़ देता है.

Husband से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version