Delhi Capitals Changed Its Captain After Ipl 2024 Auction

IPL 2024: मंगलवार, 19 दिसंबर को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन का आयोजन किया गया, जहां सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी – अपनी आवश्यकताओं के अनुसार खिलाड़ियों को ख़रीदा। इसी बीच ऑक्शन के दौरान एक गजब का नजारा देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ऑक्शन टेबल में टीम के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी बैठे नजर आए।

यह दर्शाता है कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत की क्या वैल्यू है। पिछले साल सड़क हादसे में चोटिल होने के चलते भारतीय विकेटकीपर क्रिकेट के मैदान से दूर है, लेकिन डीसी के लिए वो आईपीएल 2024 की रणनीति तैयार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इतना ही नहीं, हालिया रिपोर्ट के अनुसार आगामी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का कप्तान भी बदला जा सकता है।

IPL 2024 में यह खिलाड़ी कर सकता है दिल्ली की कप्तानी

Delhi Capitals

Delhi Capitalsऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2023 के लिए डेविड वार्नर को अपना अंतरिम कप्तान बनाया था। हालांकि, उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दिल्ली को 14 मैचों में पांच में जीत और नौ हार में हार झेलनी पड़ी।

ऐसे में संभावना है कि आईपीएल 2024 में एक बार फिर ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी जा सकती है। दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के साथ क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले हैं। उनकी फ्रैंचाइज़ी को उम्मीद है कि फरवरी के अंत तक पंत पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: भारत से 24.75 करोड़ लूटते ही मिचेल स्टार्क ने IPL 2024 खेलने से किया मना, KKR से मांगी माफ़ी, ट्वीट हुआ वायरल

विकेटकीपिंग नहीं कर सकेंगे ऋषभ पंत!

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत को उनकी शानदार विकेटकीपिंग और दमदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। मगर आईपीएल 2024 में वापसी करते हुए उनकी भूमिका थोड़ी बदली हुई नजर आ सकती है। बताया जा रहा है कि ऋषभ का बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेलना अनिश्चित है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को कप्तान और केवल बल्लेबाज के रूप में अभी क्षमताओं पर कम भरोसा है।

आपको बता दें कि बेंगलुरु स्थित में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में सफल सर्जरी के बाद से ही भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर ने तेजी से रिकवरी की है। वे अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को अपडेट देते रहते हैं। उनका बल्लेबाजी करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, लेकिन विकेटकीपर के रूप में उनकी स्थिति अभी साफ़ नहीं है।

वहीं, उनके आईपीएल करियर की बात करेंगे, तो 26 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 98 मुकबलों में 34.61 की औसत और 147.97 के घातक स्ट्राइक रेट से 2838 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: फैंस को लगा बड़ा झटका, मुंबई इंडियंस की कप्तानी जाने के बाद रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान, नहीं खेलेंगे IPL 2024

"