Despite Having A Luxurious House In Delhi, Rishabh Pant Lives In A Dilapidated House.
Despite having a luxurious house in Delhi, Rishabh Pant lives in a dilapidated house.

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने छोटे ने करियर काफी नाम और सम्मान हासिल कर लिया है। इसके साथ साथ ऋषभ ने पैसा भी काफी कमा लिया है। उनके पास कई महंगे एसेस्ट्स हैं, जिनमें से दिल्ली में स्थित उनका आलीशान घर है।

मगर इसके बावजूद ऋषभ (Rishabh Pant) उत्तराखंड के रूड़की शहर में अपने पारिवारिक घर में ही खाली समय बिताना पसंद करते हैं। इस घर में कोई महंगा ऐशो आराम नहीं है, बल्कि यह एक साधारण मिडिल क्लास परिवार का घर दिखाई पड़ता है। आइये आज आपको ऋषभ के इसी पारिवारिक घर के बारे में बताते हैं कि यह अंदर से कैसा दिखता है।

करोड़ों का मालिक होने के बावजूद साधारण घर में रहते हैं Rishabh Pant

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलकर ऋषभ पंत ने काफी पैसे कमा लिए हैं। इसके अलावा उनके पास कई बड़े ब्रांड्स के कॉन्ट्रैक्ट भी हैं। ऐसे में करोड़ों रुपयों का मालिक होने के बावजूद वे एक साधारण से घर में रहते हैं।

ऋषभ (Rishabh Pant) के रुड़की स्थित घर के बाहर लोहे से बना पुराना दरवाजा लगा है, जो मस्टर्ड कलर का है। इसके बाद लिविंग रूम में जाते ही एक विशाल लाल रंग का सोफा नजर आता है। यह परिवार के सादे जीवन को दर्शाता है। वहीं, ऋषभ के घर में एक पूजा घर भी है, जो घर का आध्यात्मिकता और चिंतन को समर्पित एक स्थान है। यह दिखाता है कि ऋषभ और उनके परिवार का अपनी परम्पराओं से कितना जुड़ाव है।

इतना भी काफी नहीं है, तो ऋषभ के घर में एक खुले आसमान वाली छत भी है, जहां आप कभी ही हिमालय की पहाड़ियों से टकराकर आई ताजी हवा का झोंकों का आनंद उठा सकते हैं। आपको बता दें ये सारी जानकारियां खुद ऋषभ पंत के द्वारा साझा की गई तस्वीरों से मिली हैं।

Rishabh Pant
Rishabh Pant

यह भी पढ़ें: ऑक्शन पर अनसोल्ड हुए राहुल, अब नहीं खेलेंगे IPL 2024, लखनऊ सुपर जायंट्स तक ने नहीं जताया भरोसा

फिलहाल खेल के मैदान से दूर हैं Rishabh Pant

Rishabh Pant
Rishabh Pant

26 साल के ऋषभ पंत पिछले लगभग एक साल से खेल के मैदान से दूर हैं। पिछले साल दिसंबर माह में ही दिल्ली से रूड़की जाते हुए वे भीषण सड़क दुर्घटना की चपेट में आ गए, जिसमें उनकी जान बाल – बाल बची। हालांकि, इस दुर्घटना में वे गंभीर रूप से चोटिल हो गए और तब से ही वे खेल के मैदान से दूर रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं।

हाल ही में पंत को दुबई में आयोजित हुए आईपीएल 2024 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से हिस्सा लिया था। वहीं, संभावना जताई जा रही है कि यह खिलाड़ी आईपीएल 2024 के दौरान खेल के मैदान में वापसी कर सकता है।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के खिलाफ बगावत करेंगे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, कप्तानी से हटाने के लिए उठाई मांग

"