England'S Veteran Player Criticized Team India After The Defeat To South Africa
England's veteran player criticized Team India after the defeat to South Africa

Team India: टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में भारत को पारी और 32 रन से शिकस्त मिली। इस हार के साथ भारत का दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया।

वहीं, इस हार के बाद इंग्लैंड के एक पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India) को जमकर भला बुरा कहा है। उन्होंने भारतीय टीम के पिछले कुछ सालों की प्रदर्शन पर टिपण्णी करते हुए भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ जमकर जहर उगला। आइये आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं।

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी के भारत के खिलाफ बिगड़े बोल

Team India
Team India

दरअसल एमसीजी में खेले गए ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट में पाकिस्तान की हार के बाद फॉक्स स्पोर्ट्स के प्रसारण में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारतीय टीम (Team India) की जमकर आलोचना की। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अपने साथी मार्क वॉ से सवाल करते हुए कहा, “क्या आपको लगता है कि क्रिकेट के मामले में, भारत दुनिया की सबसेकम उपलब्धि वाली खेल टीमों में से एक है?”

इस सवाल का जवाब देने के बजाए मार्क ने सवाल फिर से माइकल की तरफ घुमा दिया और माइकल ने इस पर कहा, “उन्होंने (टीम इंडिया ने) हाल के दिनों में बहुत कुछ नहीं जीता है। मुझे लगता है कि वे सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम हैं। वे कुछ भी नहीं जीतते, आखिरी बार उन्होंने कब कुछ जीता था? उनके पास मौजूद सारी प्रतिभा, सारे कौशल के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत हासिल की है (2018/19 और 2020/21 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीत), जो काबिले तारीफ है, लेकिन पिछले कुछ विश्व कप, वे कहीं नहीं थे, पिछले कुछ टी20 विश्व कप में भी वे कहीं नहीं थे।”

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम ने कटाई नाक, ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेटों से झेली हार, अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड की पारी भी गई बेकार

भारत अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा – माइकल वॉन

Michael Vaughan
Michael Vaughan

माइकल वॉन का कहना है कि भारत (Team India) के पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन वे उनका इस्तेमाल नहीं पर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा की अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद निकट भविष्य में भारत अधिक सफल नहीं होगा। माइकल ने कहा, ”

“आप दक्षिण अफ्रीका जाते हैं। आप जानते हैं टेस्ट मैच क्रिकेट में उपयोगी होते हैं और उस तरह का प्रदर्शन करते हैं…मेरा मतलब है, उनके पास मौजूद सभी प्रतिभाओं और उनके पास मौजूद संसाधनों के बावजूद वे कुछ भी नहीं जीते। वे एक अच्छी टीम हैं, उनके पास काफी प्रतिभा है, लेकिन उनके पास मौजूद सभी प्रतिभाओं और संसाधनों के बावजूद, मुझे नहीं लगता कि वे आने वाले समय में ज्यादा कुछ जीतेंगे।”

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट सीरीज खत्म होने से पहले चयनकर्ताओं का बड़ा फैसला, संजू सैमसन को बनाया टीम का नया कप्तान

"