Indw Vs Engw Indian Women'S Team Did Wonders Defeated England By 347 Runs Won The Series By 1-0

INDW vs ENGW: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम व इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (INDW vs ENGW) एकमात्र टेस्ट मैच खेलने उतरी। टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए इस मुकाबले को 347 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। 14 दिसंबर को शुरु हुआ यह मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो गया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो भारतीय टीम द्वारा दूसरी पारी में मिले 478 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम महज 131 रन बनाकर सिमट गई।

पहली पारी में ऐसा रहा था लेखा-जोखा

Indw Vs Engw
Indw Vs Engw

भारतीय महिला टीम व इंग्लैंड महिला टीम (INDW vs ENGW) का मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट में आमना-सामना हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पहले खेलते हुए उनकी पहली पारी 428 रनों पर समाप्त हुई। उनकी तरफ से सतीशा शुभा (69), जेमिमा रोड्रिग्ज (68) ने बेहतरीन पारियां खेली। इसके जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में केवल 136 रन बनाकर ढेर हो गई। उनकी आखिरी की पांच बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सकी। वहीं भारतीय गेंदबाजी की अगर बात करें तो दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: 8 बार की चैंपियन टीम इंडिया को बांग्लादेश ने चटाई धूल, 4 विकटों से हराकर एशिया कप से किया बाहर

भारत ने इंग्लैंड को दी शर्मनाक हार

Indw Vs Engw
Indw Vs Engw

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम (INDW vs ENGW) के खिलाफ पहली पारी में मिले 292 रनों की बढ़त से आगे खेलना शुरु किया। दूसरी पारी में उनकी टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने सबसे अधिक 44 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया ने 186 रनों पर पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 478 रनों का रखा गया। इसका पीछा करते हुए उनकी टीम की बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने एक बार फिर संघर्ष करते नजर आए। निचले क्रम की बल्लेबाज चार्ली डीन (20) ने अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाए। आखिर में उनकी टीम 131 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने इस मैच को भारी अंतर से अपने नाम कर लिया। दीप्ति शर्मा ने दूसरी पारी में भी चार विकेट लिए। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जिसे रोहित-द्रविड़ ने समझा फर्स्ट कॉपी का माल, उसी ने विजय हज़ारे के सेमीफाइनल में शतक जड़ दिया करारा जवाब

"