Jasprit Bumrah Can Retire From This Format Of Cricket
Jasprit Bumrah can retire from this format of cricket

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज आज यानि शनिवार को खत्म हुई, जिसे मेजबान भारत ने 4 – 1 से अपने नाम किया। टीम इंडिया के लिए इस श्रृंखला में रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, आकाशदीप और देवदत्त पडीक्कल के रूप में 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया।

मगर इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) खेल के एक प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि क्या है ये पूरा मामला और बुमराह किस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

Jasprit Bumrah लेंगे सन्यांस

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के दिग्गज टेंडबाज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने साल 2016 में वनडे प्रारूप के साथ टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद से अब तक उन्होंने भारत के लिए कई मैच जिताऊ स्पेल फेंके हैं।

मगर अब बुमराह 30 साल के हो गए हैं। हाल के समय में उन्हें काफी चोटों का भी सामना करना पड़ा और इन चोटों से उबरने में उन्हें लम्बा समय लगा है। यह दर्शाता है कि उनका शरीर अब उनके होंसलों का साथ नहीं दे पा रहा है। इसके अलावा लगातार क्रिकेट खेलना उनका स्वास्थ्य के लिए भी ठीक नहीं होगा। इतना ही नहीं बुमराह हाल ही में पिता भी बने हैं। ऐसे में वनडे प्रारूप से जल्द ही सन्यांस की घोषणा कर अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, शुभमन गिल बने कप्तान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर की हुई वापसी

शानदार रहा है Jasprit Bumrah का करियर

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का करियर शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए खेले 36 टेस्ट मैचों में 20.7 की शानदार औसत से 159 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 10 फाइव विकेट हॉल भी शामिल हैं। इसके अलावा जस्सी ने 89 एकदिवसीय मुकाबलों में 149 विकेट झटके हैं।

टी20 प्रारूप में बुमराह के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने नीली जर्सी वाली टीम के लिए अब तक खेले 62 मैचों में 6.56 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 74 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी बुमराह मुंबई इंडियंस का अहम हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें : ‘जीते नहीं तो क्या हुआ हमने…’, धर्मशाला टेस्ट में हार के बाद भी घमंड में बेन स्टोक्स, दिया ऐसा बयान, फैंस का खौल उठेगा खून

"