Pakistan Cricket Board'S Unprofessional Behaviour Made Mohammad Haris Suffer A Lot

Mohammad Haris: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहती है। बीते दिन पीसीबी चेयरमैन मुहम्मद जाका अशरफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने अचानक ये बड़ कदम उठाया जिसके बाद पाक खेमे में खलबली मच गई। हालांकि यह सिलिसिला भारत में पिछले साल खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद ही शुरु हो गया था। वहीं बीते दिन एक बार फिर इस टीम ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी, जहां उनकी टीम के युवा होनहार क्रिकेटर मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) को बांग्लादेश प्रीमियर लीग से वापस बुला लिया गया। यही नहीं, उन्हें टिकट के भी पैसे नहीं दिए।

Mohammad Haris के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की नाइंसाफी

Mohammad Haris
Mohammad Haris

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) के लिए पिछला कुछ वक्त अच्छा नहीं गुजरा है। दरअसल उन्हें न्यूजीलैंड के विरुद्ध 5 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया। उनके स्थान पर आजम खान जैसे नौसखिए को टीम में शामिल किया गया। वहीं इसके बाद जब वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 खेलने गए, तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें एनओसी देने से मना कर दिया। इसके बाद हारिस को रातों-रात अपने वतन वापस लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें: शोएब मलिक ही नहीं बल्कि सानिया मिर्जा भी दे चुकी है धोखा, इस गैर मर्द के साथ प्राइवेट तस्वीरें हुई वायरल!

अपनी फ्रेंचाइजी से टिकट के लिए मिल पैसे

Mohammad Haris
Mohammad Haris

हालांकि आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने आश्वस्त किया था कि वह उन्हें एनओसी दे देंगे। यही वजह है कि उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी चट्टोग्राम चैलेंजर्स से टिकट बुक करवाने के लिए, जिसके बाद वह ठाका पहुंचकर प्रैक्टिस भी करने लगे। वहीं बाद में चलकर पीसीबी पलट गई और उनका कहना था कि कोई भी खिलाड़ी साल में दो ही विदेशी लीग खेल सकता है। वहीं हारिस की यह तीसरी लीग थी। इसके बाद आनन-फानन में इस 22 वर्षीय क्रिकेटर को अपने वतन लौटना पड़ा। उनके पास टिकट के पैसे नहीं थे। बीपीएल की उनकी टीम ने उनके लिए टिकट का बंदोबस्त कर दिया।

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, रोहित-कोहली दोनों को मिली जगह, हार्दिक-सूर्या बाहर

"