Bollywood: आज के समय में अच्छा पड़ोसी मिलना बहुत मुश्किल है। हर कोई अपने पड़ोसी से परेशान है। फिर चाहें आपका पड़ोसी बॉलीवुड (Bollywood) स्टार ही क्यों ना हों। जब बात शांति और सुकून से रहने की आती है तो बुरे पड़ोसी से हर कोई चिढ़ता है। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बुरे पड़ोसी साबित हुए हैं। यहां तक कि तंग आकर पड़ोसियों ने इनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी थी।
1.सुशांत सिंह एक्टर (Sushant Singh Rajput)

दिवंगत बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) एक बुरे पड़ोसी माने जाते थे। सुशांत के वॉचमैन ने बताया है कि एक्टर के घर आए दिन पार्टियां चलती थी, जिससे उनके पड़ोसी तंग आ चुके थे। कई बार वह सुंशात की शिकायत भी कर चुके थे। जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत रिहा के साथ रहने लगे थे।