The-Tiger-Sat-On-The-Roof-Of-A-Farmers-House-In-Pilibhit-For-12-Hours-Sometimes-Yawning-And-Sometimes-Scaring-Him-By-Roaring

Tiger: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में बाघों (Tiger) का आतंक जारी है। कलीनगर तहसील के कई गांव में रहने वाले लोग बाघ के खौफ में ही जीवन जीते हैं। सोमवार की रात जंगल से एक बाघ निकला और किसान के घर की दीवार पर जाकर बैठ गया। कई घंटो तक यह बाग दीवार पर ही डेरा जमाए रहा। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

12 घंटे तक दीवार पर बैठा रहा बाघ

Tiger
Tiger

यह मामला कलीनगर तहलील क्षेत्र के अटकोना गांव का बताया जा रहा है। किसान सुखविंंदर सिंह के घर में बीती रात करीब 2:00 बजे एक बाघ आ गया। बाघ (Tiger) ने घर की दीवार पर डेरा जमा लिया। बाघ को देखने के लिए रात में ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बाघ करीब 12 घंटे तक दीवार पर बैठा रहा। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई,लेकिन बाघ की दहशत कायम रही। ग्रामीण बाघ को देखने के लिए भारी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। गनीमत रही कि बाघ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

दहशत में कटी रात

पीलीभीत में किसान के घर की छत पर 12 घंटे तक बैठा रहा बाघ, कभी ली जम्हाई तो, कभी दहाड़ मारकर डराया, वायरल हुआ Video 

बता दें कि गांव अटकौना निवासी किसान सुखविंंदर सिंह सोमवार रात अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे उनका बेटा टॉयलेट करने के लिए उठा। कमरे से बाहर निकलते ही उसकी नजर दीवार पर बैठे बाघ (Tiger) पर पड़ी तो उसकी घिग्घी बंध गई। उसने अपने परिवार वालों को जगाया। सुखविंदर अन्य परिजनों के साथ लाठी-डंडे लेकर बाहर निकले। फोन से सूचना देकर आसपास के ग्रामीणों को जगाया। किसान ने रात में ही पुलिस और वन विभाग को सूचना दे दी। किसी तरह ग्रामीणों ने दहशत के बीच रात काटी। सुबह होते ही आसपास गांव के लोगों की भीड़ बाघ को देखने के लिए जुट गई। छतों पर चढ़कर लोग बाघ का वीडियो बनाने लगे।

ऐसे पकड़ा गया बाघ

पीलीभीत में किसान के घर की छत पर 12 घंटे तक बैठा रहा बाघ, कभी ली जम्हाई तो, कभी दहाड़ मारकर डराया, वायरल हुआ Video 

किसानों ने बताया कि सुबह 10 बजे के बाद वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे। बाघ (Tiger) को पकड़ने के लिए रेस्कयू अभियान चलाया गया। इस दौरान बाघ कभी दीवार पर जम्हाई लेता तो दहाड़ लगाता। बताया जा रहा है कि ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति मिलने के बाद करीब 12 बजे उसे डॉट मारकर बेहोश किया गया। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने बाघ को पिंजरे में कैद कर लिया और पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला गेस्ट हाउस ले जाया गया। वहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: क्रिसमस पर आलिया-रणबीर ने फैंस को दिया सरप्राइज, बेटी राहा के चांद से चेहरे को किया रिवील, वायरल हुआ VIDEO

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया को लगेगा बड़ा झटका, इन 3 खिलाड़ियों ने कर दिया संन्यास का ऐलान!

"