15-Member-Team-India-Announced-For-England-Tour-Ashwin-Became-Captain

2023 के विश्व कप (World Cup 2023) की मेजबानी इस बार भारत करने जा रहा है। वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारतीय टीम (Team India) फिर से एक बार अपने बिजी शेड्यूल के साथ देश-विदेशों में सीरीज खेलने के लिए चली जाएगी। जिसमें सबसे पहला नाम साउथ अफ्रीका का है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड भारत का दौरा करने वाली है। भारत की धरती पर इंग्लैंड टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। जिसमें से पहले टेस्ट सीरीज होगी, यह सीरीज 5 मैचों की होने वाली है और 2023-25 की के डब्ल्यूपीसी सीजन का हिस्सा भी है। इस सीरीज को टीम इंडिया (Team India) को जिताने के लिए बीसीसीआई एक रामबाण दांव खेलने वाली है।

आर अश्विन को बनाया कप्तान

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

आपको बताते चलें कि बीसीसीआई ने अभी तक इस दौरे को लेकर कोई भी आधिकारिक अपडेट मीडिया में सजा नहीं की है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल रही है कि आर अश्विन (R Ashwin) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का कप्तान बनाया जाएगा। यह उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय कप्तानी का अनुभव होने वाला है। जिसके लिए इस खिलाड़ी ने लंबे समय से इंतजार किया है।

36 वर्षीय आर अश्विन को कभी भी भारतीय टीम (Team India) का नेतृत्व करने का मौका नहीं मिला है और सन्यास के करीब पहुंचा रविचन्द्रण अश्विन को बीसीसीआई उनके क्रिकेट के आखिरी मैचों में कप्तान बनाकर संतुष्ट करना चाहती है। आर अश्विन का रिकॉर्ड किसी से छिपा हुआ नहीं है, उन्होंने 94 टेस्ट मैचों में कुल 489 विकेट अपने नाम किए हैं और आने वाले कुछ ही टेस्ट मैचों के दौरान वह अपने 500 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लेंगे। इसी कारण उनसे बेहतर इस फॉर्मेट का किसी भी प्लेयर को अनुभव नहीं है।

रणजी क्रिकेट के स्टार प्लेयर्स की एंट्री

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

गौरतलब है कि परिवर्तन के दौर से गुजर रही टीम इंडिया (Team India) में बीसीसीआई एक बार फिर से नया एक्सपेरिमेंट करने जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में रणजी ट्रॉफी के पांच दिग्गज सितारों को अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेलने का मौका मिलने वाला है। जिसमें यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरण, मुकेश कुमार और श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है। जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम:- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरण, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन (कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और श्रेयस अय्यर।

 

इसे भी पढ़ें:- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे से रोहित-कोहली-हार्दिक समेत जडेजा की छुट्टी, केएल राहुल बने कप्तान, इन 10 खिलाड़ियों को मौका

‘खुद को बड़ा तुर्रम खां समझता है…’, पहले टी20 में भारत को मिली करारी हार, तो हार्दिक पांड्या पर बरस पड़े फैंस

"