World Cup 2023: टीम इंडिया फ़िलहाल एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने श्रीलंका गई हुई है। मगर इसमें भाग ले रही सभी टीमें इस महाद्वीपीय टूर्नामेंटको इसी साल अक्टूबर – नवंबर में भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के रूप में ले रही हैं।
टीम इंडिया को मेजबान होने के नाते वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, इसके लिए चयनकर्ताओं को एक अच्छी स्क्वाड को चुनना होगा। जल्द ही अजीत अगरकर की अगुवाई वाले चयन समिति वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड का ऐलान कर भी सकती है। मगर फ़िलहाल भारत को 2011 का ख़िताब जिताने वाले धाकड़ सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी 17 सदस्यीय स्क्वाड का चयन किया है।
गंभीर ने किए स्क्वाड में बड़े बदलाव
गौतम गंभीर ने एशिया कप 2023 में खले रही टीम इंडिया के आधार पर वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए एक बेहद ही हैरान करने वाली टीम चुनी है। उन्होंने 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड चुनी, जिसमें संजू सैमसन को बतौर बैकअप खिलाड़ी शामिल किया है।
गंभीर ने अय्यर के शानदार प्रदर्शन और हाल ही में एशिया कप स्क्वाड में वापसी के बावजूद उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। आपको बता दें कि अय्यर को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का आदर्श उम्मीदवार माना जाता है। ऐसे में उन्हें बाहर करना आश्चर्यजनक निर्णय है।
गंभीर ने चुनी ऐसी स्क्वाड
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारत में विभिन्न स्थानों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में चार तेज गेंदबाजों को अपने वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल किया है। वहीं, बल्लेबाजी विभाग में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के रूप में गंभीर ने चार विशेषज्ञ बल्लेबाज चुने हैं।
दिलचस्प बात यह है कि कुलदीप यादव एकमात्र कलाई के स्पिनर टीम में शामिल हैं। साथ ही गंभीर ने बल्लेबाजी क्रम में गहराई प्रदान करने के लिए वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को स्पिन ऑलराउंडर चुना, जबकि हार्दिक पांड्या एकमात्र तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने ईशान किशन और केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी वर्ल्ड कप की स्क्वाड में चुना है।”
गौतम गंभीर के मुताबिक ऐसी होगी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी