World Cup: विश्व कप 2023 को शुरू होने में अब 3 महीने से भी कम का समय शेष रह गया है। इस विश्व कप में लोगों को एक बार फिर से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा। लेकिन इन सबके बीच कई ऐसे धुरंधर खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्हें टीम में लगातार मौका ना मिलने की वजह से संन्यास का ऐलान करना पड़ा है। बात करें सिर्फ अगस्त महीने की तो अभी सिर्फ 5 दिनों में ही 5 ऐसे महान खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है जो अपनी टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। आई आपको मिलाते हैं उन पांच खिलाड़ियों से जिन्होंने विश्व कप के पहले संन्यास ले लिया है।
मनोज तिवारी

भारतीय टीम के लिए एक समय में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मनोज तिवारी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान कर दिया। साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण करने वाले मनोज तिवारी ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2015 में खेला था। मनोज तिवारी ने भारत के लिए 12 एकदिवसीय मुकाबले खेले थे जिस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक सहित 287 रन बनाए थे। दो टी-20 मुकाबले खेलकर मनोज तिवारी सिर्फ 15 रन बना सके थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। 141 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल कर मनोज तिवारी ने 9908 रन बनाए है। जिसके 29 शतक और 45 अर्धशतक शामिल है।