भारत में किसी भी नागरिक के लिए आधार कार्ड सबसे जरुरी दस्तावेज बन चूका है. आजकल हर जगह सबसे पहले दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड की ही डिमांड की जाती है, आधार कार्ड के बिना कई काम अधूरे है. आज हम इस लेख में आपके लिए आधार से जुड़ी जानकारी लेकर आये है. अगर आपका आधार कार्ड आपके नंबर से लिंक नहीं है और आप अपना आधार अपने खुद के फोन नंबर से लिंक कराना चाहते है तो बने रहिये हमारे इस खास लेख के साथ
इस तरह होगा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( UIDAI ) द्वारा बताया गया है कि अब अगर कोई भी भारतीय व्यक्ति अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर लिंक कराना चाहता है तो उसके लिए ये करना अब आसान हो गया है. अपने आधार में नंबर लिंक करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा, जिसके बाद महज बायोमेट्रिक की मदद से आपके आधारकार्ड में आपका नंबर, ईमेल ऐड्रेस और फोटो बिना किसी दस्तावेज के अपडेट हो जायेगा.
#UpdateMobileInAadhaar
Adding a mobile number to Aadhaar doesn’t require any document. Just carry your Aadhaar to any nearby Aadhaar Center to place an add/update mobile number request.
Find your nearest Aadhaar Center here https://t.co/dtBtCHqxOK pic.twitter.com/2enGCGk9p2— Aadhaar (@UIDAI) January 24, 2021
आधार कार्ड के मोबाइल से लिंक होने के फायदे
अगर आपके आधार में आपका मोबाइल नंबर लिंक हो जाता है तो आपके कई काम आसान हो जाते है, जिसमें सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपके आधार में आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो आप सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकते है.
इसके अलावा अगर आप किसी बैंक या ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये कोई लोन लेना चाहते है तो घर बैठे ही आप अपना लोन एप्लीकेशन अप्लाई कर सकते है. जहां आपके आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा और आपका काम आसन हो जायेगा. देर न करें आज ही जाए अपने नजदीकी आधार सेंटर और बिना किसी डोक्युमेंट के अपने आधार में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवायें.