After Ms Dhoni'S Run Out, Punjab Kings Made Fun On Social Media, Post Went Viral

MS Dhoni : आईपीएल 2024 के 49 वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने थी,इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी किया। इस दौरान मैच की अंतिम गेंद पर टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने रनआउट कर उनके इस सीजन में नॉटआउट रहने के सिलसिले को तोड़ दिया। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट करके एमएस धोनी के विकेट गिरने का मजाक भी बनाया,जिसके बाद से एमएस धोनी (MS Dhoni) की पोस्ट वायरल हो रही है।

IPL 2024 में पहली बार आउट हुए MS Dhoni

Ms Dhoni
Ms Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बल्लेबाजी की। इस मैच में उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाए। इस दौरान पाइर की अंतिम गेंद पर उन्होंने थर्ड मैन पर एक शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़े पहला रन तेजी से पूरा किया और  दूसरा रन पूरा हो इससे पहले ही हर्षल पटेल ने जितेश शर्मा को गेंद थ्रो किया और जितेश ने धोनी को रनआउट कर दिया। इसी के साथ सीजन में वह पहली बार आउट हुए।

पंजाब किंग्स ने पोस्ट कर बनाया मजाक

Ipl 2024
Ipl 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एमएस धोनी (MS Dhoni) को रनआउट करने के बाद पंजाब किंग्स की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए एमएस धोनी का मजाक बनाया। दरअसल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इस सीजन आईपीएल में एक भी बार आउट नहीं हुए और पंजाब किंग्स के मैच में 7 वें विकेट के रूप में आउट हुए। इस पर पंजाब किंग्स की टीम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की,, “धोनी हमारे 7वें विकेट थे,थाला फॉर ए रिजन” पंजाब किंग्स के इस पोस्ट को फैंस खूब वायरल कर रहे है।

यह भी पढ़ें : MS Dhoni पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, एक साथ 5 खिलाड़ियों ने छोड़ा CSK का साथ, IPL 2024 में अब नहीं आएंगे नजर 

एमएस धोनी और नंबर 7 का कनेक्शन

Ms Dhoni
Ms Dhoni

टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रन आउट करने के बाद थाला फॉर ए रिजन लिखकर एक्स पर पोस्ट किया। दरअसल एमएस धोनी का नंबर 7 से खास कनेक्शन है,7 जुलाई को उनका जन्म हुआ है और वह 7 नंबर की ही जर्सी पहने हुए दिखाई देते है। ऐसे में फैंस 7 नंबर से जुड़ी हुई चीजों पर थाला फॉर ए रिजन लिखते है।

यह भी पढ़ें : “चेन्नई फिक्सर किंग्स”, 2 बार गेंद बदलने के बावजूद पंजाब से हारी CSK, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

"