Andre-Russell-Back-In-West-Indies-T20-Squad-Against-England-Will-Play-After-Two-Years

Andre Russell: टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका दौरे पर है. टीम को यहां सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेलना है. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है. वेस्टइंडीज ने आखिरी वनडे मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इसके बाद अब दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी. इसके लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम की घोषणा कर दी गई है. लंबे समय बाद इस सीरीज में खतरनाक ऑलराउंडर की टीम में वापसी हुई है. दरअसल, इस सीरीज में आंद्रे रसेल (Andre Russell) को मौका दिया गया है.

Andre Russell की हुई टी20 टीम में वापसी

Andre Russell

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए आंद्रे रसेल (Andre Russell) को टीम में शामिल किया गया है. रसेल लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैचों से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल टी20 मैच 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्हें टी20 टीम में मौका नहीं मिला. लेकिन आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज बोर्ड ने उन्हें टीम में शामिल किया है. हालांकि वह लीग मैच में हिस्सा ले रहे हैं. रसेल अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में नजर आ चुके हैं. वह डेक्कन ग्लेडियेटर्स टीम का हिस्सा हैं।

शानदार हैं Andre Russell के आंकड़ें

Andre Russell

आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने वेस्टइंडीज के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला है. टी20 फॉर्मेट में उनके आंकड़े कमाल के हैं. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज बोर्ड ने उन्हें टीम में मौका दिया है. उन्होंने अब तक 67 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 741 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 156 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया है और 39 विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ वनडे से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर, एक साथ टीम से बाहर हुए 5 दिग्गज खिलाड़ी

अर्जुन तेंदुलकर की तरह ही WPL 2024 ऑक्शन में फ्लॉप हुई एक्स गर्लफ्रेंड, लगी सब्जियों के दाम में बोली 

"