Andre-Russell-Is-Going-To-Debut-In-Bollywood-During-Ipl-2024-With-This-Music-Video

Andre Russell : आईपीएल 2024 में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे आंद्रे रसेल जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार है। कैरेबियाई क्रिकेट एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है। जिसका नाम ‘लड़की तू कमाल की’ है। इस म्यूजिक वीडियो में टेलीविजन जगत की एक बहुत ही चर्चित एवं में खूबसूरत अभिनेत्री ने काम किया है। कैरेबियाई क्रिकेटर आंद्रे रसेल (Andre Russell) एक तरफ अपनी बेहतरीन खेल कौशल का कमाल दिखाते हुए केकेआर को जीत दिला रहे है,वहीं दूसरी तरफ म्यूजिक वीडियो में भी काम कर लिया।

Andre Russell ने म्यूजिक वीडियो में किया काम

Andre Russell
Andre Russell

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच एक बॉलीवुड म्यूजिक वीडियो ‘लड़की तू कमाल की’ में काम किया है। जिसे वाइला डिग के बैनर तले तैयार किया गया है,इस गाने में टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री अविका गौर भी दिखाई देंगी।

कलर्स के प्रसिद्ध शो बालिका वधू में छोटी आनंदी के किरदार से फेमस होने वाली अभिनेत्री अविका गौर (Avika Gaur) इस म्यूजिक वीडियो में जलवे बिखेरती नजर आएंगी। इस गाने का निर्देशन मशहूर गायिका पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल ने किया है। जिन्हे फैंस टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड मानते है। जबकि इस गाने में मशहूर बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल ने खुद आवाज दी है।

यह भी पढ़ें : रिंकू-गिल और केएल राहुल अब भी T20 World Cup 2024 स्क्वाड में हो सकते हैं शामिल! बस करना होगा ये काम

आईपीएल 2024 में इस तरह रहा है प्रदर्शन

Andre Russell
Andre Russell

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए कैरेबियाई खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने 9 मैचों में बल्लेबाजी के दौरान 44.75 की औसत से 179 रन बनाए है वहीं उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी निकली है। इस सीजन रसेल का स्ट्राइक रेट 186.46 का रहा है। अगर हम उनके गेंदबाजी प्रदर्शन पर नजर डालें तो आंद्रे रसेल ने 9 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लिए है। उनकी गेंदबाजी औसत 20 की रही है और उनकी ईकानमी रेट 11.02 की रही है तथा उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 3 विकेट रहा है।

यह भी पढ़ें ; सियासी कुर्सी के लालच में रुपाली गांगुली ने ‘अनुपमा’ को कहा अलविदा! करोड़ों फैंस का तोड़ा दिल, अब BJP में करेंगी राजनीति

"