Asia Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 का मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच को श्रीलंका ने इतने विकेटों से अपने नाम कर लिया। इस मैच की अगर बात करें तो बारिश की वजह से टॉस देरी से हुआ। उसके बाद पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बारिश के चलते इस मुकाबले को पहले तो 45 ओवरों का कर दिया गया, बाद में दुबारा बारिश के आने के कारण यह मैच 42-42 ओवर का हो गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अपने 42 ओवर में 7 विकेट को नुकसान पर 252 रनों का स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम की तरफ से सबसे अधिक 82 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने इस लक्ष्य को ओवर में विकेटों के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसी के साथ एशिया कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) में बड़ा उलटफेर हुआ है।
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग कर बनाए 252 रन

कोलंबो में आज यानि 14 सितंबर को एशिया कप 2023 में सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। सिक्का उछला और पाकिस्तान की तरफ गिरा। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इस हाई प्रेशर वाले मैच में पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। इस मैच में उनकी टीम की तरफ से कई सारे बदलाव देखने को मिला। गौरतलब है कि उनकी टीम के कई सारे खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 42 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन बनाए। उनकी टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे अधिक 86 रनों की पारी खेली।
श्रीलंका ने विकेटों से जीता मुकाबला

पाकिस्तान द्वारा मिले 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका काफी जल्दी लग गया। कुशल परेरा जा कि एशिया कप 2023 का अपना पहला ही मैच खेल रहे थे, वह 17 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका भी 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद कुसल मेंडिस और सदर समरविक्रमा ने चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। कुसल मेंडिस ने 92 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी। वहीं चरिथ असलंका ने इस मैच को खत्म करने का काम किया। उन्होंने आखिरी गेंद पर धाकड़ शॉट लगाकर अपनी टीम के नाम जीत लिख दी। इस जीत के साथ श्रीलंका एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई। अब उनका एक बार फिर सामना टीम इंडिया के साथ होगा।
एशिया कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल की सूरत साफ

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 के करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) की टीमों की टक्कर हुई। इस सांसे रोक देने वाले मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को विकेटों से परास्त कर दिया। इसी के साथ एशिया कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) की सूरत साफ हो गई है। श्रीलंका ने इस मुकाबले को जीतकर एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली। एशिया कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) की अगर बात करें तो श्रीलंका के अब 3 मैचों में 4 अंक हो गए हैं। वह भारत के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं पाकिस्तान के अब एशिया कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) में तीन मैचों में 2 ही अंक हुए हैं।
पाकिस्तान का एशिया कप में सफर समाप्त

पाकिस्तान को एशिया कप 2023 में सुपर-4 के मुकाबले में श्रीलंका के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। बता दें कि उनके लिए यह करो यो मरो का मैच था। इस हार के साथ ही पाकिस्तान का एशिया कप 2023 में सफर समाप्त हो गया। बता दें कि सुपर-4 के पहले मुकाबले में उन्होंने बांग्लादेश पर जीत हासिल की थी। इसके बाद अगले मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों उन्हें 228 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। वहीं सुपर-4 के अपने अंतिम मैच में श्रीलंका के हाथों पराजित होते ही पाक टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए जगह बना ली।
भारत-श्रीलंका के बीच होगा एशिया कप 2023 का फाइनल

टीम इंडिया एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। वहीं अब दूसरी टीम का भी पता चल गया है। श्रीलंका पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। इस तरह भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल खेला जाएगा। बता दें कि 17 सितंबर को यह मुकाबला खेला जाएगा। कोलंबो इस महामुकाबले की मेजबानी करेगा। जो भी टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रहेगी वह एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की चैंपियन बनेगी।
जसप्रीत बुमराह के बाद ये खिलाड़ी भी बना पिता, एशिया कप बीच में छोड़ रातों-रात लौटा अपने घर