Asia Cup 2023 Points Table: भारत ने श्रीलंता को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 के मुकाबले में 41 रनों से हरा दिया। इस मैच की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 49.1 ओवर में 213 रनों का छोटा स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 53 रनों की पारी खेली। जवाब में श्रीलंका की पूरी पारी 41.3 ओवर में महज 172 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस मैच के बाद एशिया कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) में क्या कुछ फेरबदल हुआ है, आइए जानते हैं।
टीम इंडिया ने दर्ज की शानदार जीत

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि मंगलवार 11 सितंबर को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) की पारी 213 रनों पर सिमट गई। श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट हासिल किए। 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका (IND vs SL) की पारी की शुरुआत काफी खराब रही। उनकी टीम के चोटी के तीन बल्लेबाज केवल 25 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अंत में पूरी टीम 172 रनों पर ढेर हो गई। भारत की जीत के बाद एशिया कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) में बदलाव हुआ है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: ईशान किशन घटिया शॉट खेलकर हुए आउट, तो आग-बबूला हुए हार्दिक पांड्या, गुस्से में दे डाला ऐसा रिएक्शन
एशिया कप प्वॉइंट्स टेबल का कुछ ऐसा है हाल

भारत ने श्रीलंका को एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मुकाबला में पराजित कर दिया। इस मैच में भले ही उनके बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनान में विफल रहे, मगर उनके गेंदबाजों ने न केवल टीम की मैच में वापसी करवाई बल्कि जीत की दहलीज तक भी लेके गए। बता दें कि इस मैच के बाद एशिया कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) में भारी बदलाव हुए हैं। जीत के साथ भारतीय टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। उनके एशिया कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (Asia Cup 2023 Points Table) में अब 2 मैचों में 4 अंक हो गए हैं। वहीं अब फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला 14 सितंबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले के बाद होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह 17 सितंबर को खिताबी मुकाबले में भारत से टकराएगी।
पाकिस्तान टीम में हुआ बड़ा बदलाव, अब ऐसी हैं एशिया कप के लिए चुनी गई नई 17 सदस्यीय टीम