Asian Games 2023 Schedule Announced, India-Pakistan Match To Be Held On This Day

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान श्रीलंका में सुपर का राउंड के मुकाबले खेल रही है। आज 12 सितंबर 2023 को भारत का मैच श्रीलंका के साथ होने जा रहा है। लेकिन इस बीच एशियाई गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के शेड्यूल का भी ऐलान हो चुका है। जिसमें इस बार भारतीय पुरुष टीम भी हिस्सा लेने जा रही है। यह पहला मौका है जब एशियन गेम्स में टीम इंडिया (Team India) भाग ले रही है। इस कारण एशियाई गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का उत्साह दोगुना हो जाता है। इस टूर्नामेंट के ऐलान के बाद से ही इसमें शामिल हो रही टीमों के बारे में चर्चा हो रही है।

इस दिन होगा भारत का पहला मैच

Team India
Team India

आपको बताते चलें कि एशियाई गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए भारतीय पुरुष टीम और महिला टीम का ऐलान पहले से ही हो गया था। भारत की पुरुष टीम की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड को कप्तान बनाया गया है। अब इस बड़े टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। इस दौरान भारतीय पुरुष टीम का पहला मैच 03 अक्टूबर 2023 को होने वाला है। वहीं महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच 21 सितंबर 2023 को होगा।

एशियाई गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के दौरान क्रिकेट के महिला और पुरुष टूर्नामेंट में कुछ दिनों का अंतराल भी रहने वाला है। जिसमें महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत जहां 19 सितंबर से होने वाली है, तो वहीं पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 28 सितंबर 2023 से होगी। बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के ही हाथों में रहने वाली है। टीमें जल्द ही इस टूर्नामेंट के लिए चीन रवाना होने वाली है।

पुरुष एशियाई गेम्स 2023 का पूरा शेड्यूल

Team India
Team India
  • 28/9/2023 – 09:00 बजे से – ओमान बनाम सऊदी अरब और 14:00 बजे से – हांगकांग बनाम सिंगापुर
  • 29/9/2023 – 09:00 बजे से – मलेशिया बनाम बहरीन और 14:00 बजे से नेपाल बनाम इंडोनेशिया
  • 30/9/2023 – 09:00 बजे से – कतर बनाम कुवैत 14:00 बजे से – यूएई बनाम भूटान
  • 1/10/2023 – 09:00 बजे से – अफगानिस्तान बनाम चीन और 14:00 बजे से मैच 1 का विजेता बनाम मैच 2 का विजेता
  • 2/10/2023 – 09:00 बजे से – मैच 3 का विजेता बनाम मैच 4 का विजेता और 14:00 बजे से – मैच 5 का विजेता बनाम मैच 6 का विजेता
  • 3/10/2023 – 09:00 बजे से – भारत बनाम टीबीसी (क्यूएफ 1), मंगलवार, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड
  • 4/10/2023 – 09:00 बजे से पाकिस्तान बनाम मैच 8 का विजेता (QF1) और 14:00 बजे से श्रीलंका बनाम मैच 9 का विजेता (QF2)
  • 5/10/2023 – 09:00बजे से बांग्लादेश बनाम मैच 10 का विजेता (QF3) और 14:00 बजे से – भारत बनाम मैच 7 का विजेता (QF4)
  • 6/10/2023 – 09:00 बजे से – QF1 विजेता बनाम विजेता QF4 (SF) और 14:00 बजे से – विजेता QF2 विजेता बनाम विजेता QF3 (SF)
  • 7/10/2023 – 09:00 बजे से – हारने वाला SF1 बनाम हारने वाला SF2 (ब्रॉन्ज मेडल) और 14:00 बजे से – SF1 विजेता बनाम SF2 विजेता (गोल्ड मेडल)

 

इसे भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय खूंखार टीम इंडिया का ऐलान, 12 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी

VIDEO: पहले हवा में उछले, फिर लहराया बल्ला, और किया ईश्वर को नमन, विराट कोहली ने कुछ ऐसे मनाया 47वें शतक का जश्न

"