Aus Vs Pak: Third Day'S Play Ends, Australia Has A Strong Hold On The Match

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला प्रसिद्ध मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे मुकाबले में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मैच का तीसरा दिन खत्म होने तक कंगारू टीम अच्छी स्थिति में है। वहीं, पाकिस्तानी टीम को यहां से मुकाबला जीतने के लिए असाधारण खेल दिखाना होगा या उन्हें किसी चमत्कार की सहायता लेनी होगी। आइये आपको विस्तार से बताते हैं कि तीसरा दिन खत्म होने के बाद मुकाबले (AUS vs PAK) में दोनों टीमों की क्या स्थिति है।

AUS vs PAK: कुछ ऐसा रहा मैच का तीसरा दिन

Aus Vs Pak
Aus Vs Pak

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान ने 194/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मोहम्मद रिजवान और आमिर जमाल ने दिन का खेल आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 45 रन की साझेदारी हुई, लेकिन फिर रिजवान को कमिंस ने वॉर्नर के हाथों कैच आउट करवा दिया। उन्होंने 42 रन की पारी खेली। इसके बाद शाहीन अफरीदी ने 21 रन की अच्छी पारी खेली। मगर हसन अली और मीर हमजा दो-दो रन बनाकर जल्दी निपट गए। आमिर जमाल 33 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह पाकिस्तान ने अपनी पारी में शेष 4 विकेट की मदद से 70 रन जोड़े। पाकिस्तान पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 54 रन पीछे रह गया।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग : हारिस रऊफ समेत इन 3 दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, PCB ने इस हरकत के लिए क्रिकेट से किया बैन

AUS vs PAK: बेहद खराब हुई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत

Aus Vs Pak
Aus Vs Pak

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब हुई। छठे ओवर तक टीम के 4 बल्लेबाज आउट हो गए। उस्मान ख्वाजा (0), मार्नस लाबुशेन (4), डेविड वार्नर (6) और ट्रेविस हेड (0) नाकाम साबित हुए। हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच शानदार पार्टनरशिप हुई और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।

स्टीव स्मिथ ने 50 रन और मिचेल मार्श ने 96 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। मार्श को मीर हमजा ने आउट किया, जबकि स्मिथ दिन की आखिरी गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बने। इस तरह ऑस्ट्रेलिया का दिन खत्म होने तक स्कोर 187/6 है। एलेक्स कैरी 16 रन बनाकर नाबाद हैं।

पहली पारी में 318 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास अभी 241 रन की बढ़त है। ऐसे में अगर वे चौथे दिन 50 – 60 रन और बना लेते हैं, तो पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला (AUS vs PAK) जीतना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: केएल राहुल का शतक देखकर चिढ़े विराट कोहली, स्टैंड्स पर बैठकर की घटिया हरकत

"