There-May-Be-Entry-Of-A-New-Member-In-Ms-Dhonis-Family-Sakshi-Dhoni-Shared-Her-Insta-Story-Given-Information

MS Dhoni : आईपीएल 2024 में 28 अप्रैल 2024 की रात चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम ने हैदराबाद को 78 रनों से मात दे दी। इस मुकाबले में चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी सीएसके का समर्थन करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने एक स्टोरी शेयर किया,जिसमें उन्होंने टीम को जल्दी मैच खत्म करने का रीक्वेस्ट किया था। इसके अतिरिक्त उन्होंने संकेत में ही एमएस धोनी (MS Dhoni) के परिवार में नए सदस्य की आगमन की जानकारी भी दे दी थी।

MS Dhoni के परिवार में आने वाला है नया सदस्य

Ms Dhoni Wife Sakshi Dhoni In Stadium
Ms Dhoni Wife Sakshi Dhoni In Stadium

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच खेले गए मैच में सीएसके की टीम को सपोर्ट करने लीग के सबसे सफल कप्तानों में से एक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) भी स्टेडियम में पहुंची थी।

इस दौरान उन्होंने मुकाबले के बीच में सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर चेन्नई की टीम को जल्दी मैच खत्म करने का अनुरोध किया। इस दौरान उन्होंने जल्द ही धोनी के परिवार में नए सदस्य के आने की बात का इशारा किया है। उनके स्टोरी देखने के बाद ऐसा कहा जा रहा है की साक्षी धोनी जल्द ही बुआ बन सकती है वहीं एमएस धोनी फूफा बनने वाले है। साक्षी की स्टोरी का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें फोटो

Ms Dhoni Wife Sakshi Dhoni Instagram Story During Csk Vs Srh Match
Ms Dhoni Wife Sakshi Dhoni Instagram Story During Csk Vs Srh Match

यह भी पढ़ें : CSK vs SRH: चेपॉक में खुली ऑरेंज आर्मी की पोल, चेज के नाम पर फिर निकली बल्लेबाजों की हवा, चेन्नई ने 78 रन से जीता मुकाबला

चेन्नई को मिली एक और शानदार जीत

Ipl 2024
Ipl 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK VS SRH) के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की 98 रनों की शानदार पारी और डेरील मिशेल के 52 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 212 रन बनाए।

213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 18.5 ओवर में 134 रनों के स्कोर पर सिमट गई और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस मुकाबले को 78 रनों से जीत लिया। सीएसके की ओर से एडेन मार्करम ने सर्वाधिक 32 रन बनाए जबकि  चेन्नई की ओर से तुषार देशपांडे ने 27 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके। दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) का इंस्टाग्राम स्टोरी चर्चा का विषय बना रहा।

यह भी पढ़ें :  “उसने जादू कर दिया..” हैदराबाद को 78 रन से रौंदने के बाद इन 2 खिलाड़ियों के हुए मुरीद हुए ऋतुराज गायकवाड़, बताया जीत का असली हीरो

"