ICC Rankings: 2 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट में 20 देशों की टीम हिस्सा लेगी, जिनमें से काफी सारी टीम आपस में द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलते हुए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान ने भी हाल ही में आयरलैंड दौरा किया, जहां उन्होंने 3 मैचों की टी20 सीरीज 2 – 1 अपने नाम की।
आयरलैंड के खिलाफ ठीक-ठाक प्रदर्शन दिखाने के बावजूद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टी20 रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है।
बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान को हुआ नुकसान

आयरलैंड दौरे पर मोहम्मद रिजवाद और बाबर आज़म दोनों ने 3 मैचों में 132 रन बनाए थे। मगर इसके बावजूद बुधवार को आईसीसी ने जब टी20 प्रारूप के बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की, तो रिजवाद और बाबर को नुकसान हुआ झेलना पड़ा। दोनों ही बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC Rankings) में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन उनके रेटिंग अंक कम हो गए हैं।
मोहम्मद रिजवान के खाते में 781 की रेटिंग अंक हैं और वे टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। मगर पिछले बुधवार को जारी सूची में रिजवान के पास 784 अंक थे। वहीं, बाबर आजम रैंकिंग में चौथे पायदान पर बरकार हैं, लेकिन उनकी भी रेटिंग कम हुई है। पहले उनके खाते में 763 अंक थे, जो अब घटकर 761 हो गए हैं।
नंबर एक पर विराजमान हैं सूर्या

आईसीसी द्वारा जारी की गई नई टी20 रैंकिंग (ICC Rankings) में भी टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नंबर एक की कुर्सी पर विराजमान हैं। उन्होंने पास 861 रेटिंग अंक हैं। वहीं, इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट 802 पॉइटंस के साथ दूसरे पायदान पर हैं। गौरतलब है कि ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं। मगर इसके बावजूद इनके रैंकिंग में कोई असर नहीं पड़ा है।
ऐसी है शेष सूची

टी20 प्रारूप के बल्लेबाजों की शेष रैंकिंग (ICC Rankings) की बात करें, तो युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी टॉप 10 में शामिल हैं। उनके पास 714 रेटिंग अंक हैं और वे छठे पायदान पर हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के एडन मारक्रम पांचवें स्थान पर बरकार हैं। आपको बता दें कि विश्व के टॉप खिलाड़ी इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं, जिसके चलते रैंकिंग्स में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ‘हम हर बार शिकायत….’ आईपीएल 2024 में खत्म हुआ दिल्ली का सफर, लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद भावुक हुए ऋषभ पंत