Sandeep Lamichhane Gets Clean Chit From High Court In Case Of Rape Of Minor
Sandeep Lamichhane gets clean chit from High Court in case of rape of minor

Sandeep Lamichhane: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होना है। यह मेगा इवेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले नेपाल क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। उनके पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को हाई कोर्ट से नाबालिक युवती के साथ रेप करने के मामले में क्लीन चिट दे दी है। इस केस के चलते संदीप पिछले कुछ महीनों ने खेल के मैदान से दूर थे। ऐसे में अब उन्हें नेपाल की टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में जगह मिलेगी यह कहना मुश्किल है।

टी20 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे Sandeep Lamichhane?

Sandeep Lamichhane
Sandeep Lamichhane

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमों ने आईसीसी को अपनी – अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड की सूची भेज दी है। हालांकि, इस स्क्वाड में 25 मई तक बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) के लिए भी नेपाल के लिए इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने की उम्मीदें अभी ज़िंदा हैं।

पिछले साल सिंतम्बर में रेप के आरोप लगने के बाद नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने संदीप (Sandeep Lamichhane) को राष्ट्रीय टीम के कप्तान के पद से हटा दिया था और उनके क्रिकेट खेलने से बैन लगा दिया था। मगर अब बोर्ड जल्द ही इस प्रतिबंध को हटा सकता है।

यह भी पढ़ें : ‘उन्होंने क्या उखाड़ा….’ हार्दिक पांड्या पर सवाल उठाने वाले डिविलियर्स और पीटरसन पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा, याद दिलाया खुद का प्रदर्शन

पहले मिली थी 8 साल की सजा

Sandeep Lamichhane
Sandeep Lamichhane

गौरतलब है कि लेग स्पिनर (Sandeep Lamichhane) को इसी मामले में पहले काठमांडू की जिला अदालत ने 8 साल की जेल सुनाई थी। हालांकि, अब उन्हें सारे आरोपों से बरी कर दिया गया है। 23 साल के संदीप लामिछाने ने नेपाल के लिए खेले 51 एकदिवसीय मैचों में 18.06 की औसत और 4.37 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 112 विकेट झटके। वहीं, 52 टी20 मैचों में उन्होंने 12.58 की एवरेज और 6.29 की इकॉनमी से रन देते हुए 98 सफलताएं हासिल की हैं।

यह भी पढ़ें : ‘हम हर बार शिकायत….’ आईपीएल 2024 में खत्म हुआ दिल्ली का सफर, लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद भावुक हुए ऋषभ पंत

"