Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए नए हेड कोच की तलाश के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यक्राल 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के बाद समाप्त होने जा रहा है। हालांकि, बीसीसीआई के नोटिफिकेशन के अनुसार राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) चाहे तो दोबारा हेड कोच के पद के लिए आवदेन कर सकते हैं। मगर इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। राहुल मुख्य कोच के रूप में अपने कार्यक्राल को आगे बढ़ाने के बिलकुल भी इच्छुक नहीं हैं।
Rahul Dravid नहीं बढ़ाना चाहते कार्यकाल
दरअसल, प्रतिष्ठित मैगज़ीन स्पोर्टस्टार ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए दोबारा आवेदन नहीं भरेंगे। उन्होंने काफी समय पहले ही अपने कार्यक्राल को खत्म करने का निर्णय ले लिया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि टीम इंडिया के लिए सीनियर खिलाड़ियों ने द्रविड़ से उनका कार्यक्राल एक साल और बढ़ाने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इतना ही नहीं बीसीसीआई भी राहुल (Rahul Dravid) को टेस्ट प्रारूप में कोच बनाए रखना चाहती थी, जबकि वे वाइट बॉल क्रिकेट में नए हेड कोच की तलाश करते।
Rahul Dravid ने बढ़ाया था अपना कार्यकाल
गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid ) ने नवंबर 2021 में रवि शास्त्री के बाद 2 साल के लिए टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी और उनका कायर्काल पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया था। मगर इसके बाद बीसीसीआई ने अनुरोध पर उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक के लिए अपने कार्यक्राल बढ़ा लिया। हालांकि, अब द्रविड़ आगे इस पर पर नहीं बने रहता चाहते हैं।
ये दिग्गज बन सकते हैं नए हेड कोच
पिछले कुछ महीने से अटकलें लगाई जा रही थी कि वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच बन सकते हैं। मगर ऐसा होना अब मुश्किल नजर आ रहा है। बीसीसीआई विदेशी कोचों को जिम्मेदारी देने पर विचार कर रही है। न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, जो वर्तमान में क्रमशः चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं, उन्हें इच्छा सूची में सबसे आगे माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : ‘हम हर बार शिकायत….’ आईपीएल 2024 में खत्म हुआ दिल्ली का सफर, लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद भावुक हुए ऋषभ पंत