Australian Captain Pat Cummins Admires This Indian Cricketer, Gave A Big Statement

Pat Cummins : आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई कर रहे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टेस्ट एवं वनडे के कप्तान पैट कमिन्स ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए अपने बयान के कारण चर्चा का विषय बने हुए है। टीम इंडिया (Team India) के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली को लेकर उनसे सवाल पूछा गया की इन तीनों खिलाड़ियों में से किस खिलाड़ी की आप सबसे अधिक प्रशंसा करते है। इस पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बहुत ही हैरान करने वाला जवाब दिया। जिसके बाद से फैंस के बीच पैट कमिन्स (Pat Cummins) के इस बयान की खूब चर्चा की जा रही है।

चर्चा का विषय बना Pat Cummins का यह बयान

Pat Cummins
Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिन्स (Pat Cummins) जिनके नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी आईपीएल 2024 में कमाल मचाते हुए नजर आ रही है। उन्होंने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनसे महान सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली को लेकर प्रश्न किया गया था की इनमें से आप किस खिलाड़ी की बहुत ज्यादा प्रशंसा करते है। इस पर उन्होंने एमएस धोनी का नाम लिया। पैंट कमिन्स इन तीनों भारतीय बल्लेबाजों में एमएस धोनी (MS Dhoni) को एक महान बल्लेबाज मानते हैं।

यह भी पढ़ें : पंजाब के इस गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह से छीनी पर्पल कैप, तो ऑरेंज कैप की दौड़ में कोसों आगे विराट, देखिए टॉप-5 का हाल

इस भारतीय क्रिकेटर को बताया था अपना सबसे फेवरेट

Pat Cummins
Pat Cummins

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिन्स (Pat Cummins) ने हाल ही में अपने फेवरेट भारतीय क्रिकेटर के बारें में भी बताया। उन्होंने इस दौराम एमएस धोनी, विराट कोहली का नाम न लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अपना फेवरेट भारतीय क्रिकेटर बताया। वहीं हैदराबाद की टीम से खेल रहे युवा अभिषेक शर्मा की भी खूब तारीफ की।

बतौर कप्तान जीत चुके है 2 आईसीसी ईवेंट

Pat Cummins
Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट व वनडे के कप्तान पैट कमिन्स (Pat Cummins) ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो बार आईसीसी ईवेंट जीता चुके है। सबसे पहले जून 2023 में भारत के खिलाफ खेले गए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में टीम इंडिया को हराकर टेस्ट चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। उसके बाद भारत में आयोजित किए गए विश्व कप 2023 में भी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराकर छठी बार ऑस्ट्रेलिया टीम को विश्व कप विजेता बनाने में सहायता की।

यह भी पढ़ें : एबी डिविलियर्स का हार्दिक पांड्या पर फूटा गुस्सा, बोले – ‘खुद को एमएस धोनी समझता है लेकिन तू नहीं है..’

"