Australian Captain Pat Cummins Called This Player Of Team India His Favorite.

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिन्स आज 8 मई 2024 को अपना 31 वां जन्मदिन मना रहे है। दुनियांभर के तमाम क्रिकेट फैंस उन्हे बधाइयाँ दे रहे है। इस दौरान विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को छठी बार विजेता बनाने वाले चैंपियन कप्तान पैट कमिन्स (Pat Cummins) के एक बयान की खूब चर्चा की जा रही है। जिसमें उन्होंने अपने सबसे फेवरेट भारतीय खिलाड़ी के बारें में बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली,रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम न लेकर टीम इंडिया (Team India) के अन्य खिलाड़ी को अपना फेवरेट बताया है।

टीम इंडिया का ये खिलाड़ी है Pat Cummins का फेवरेट

Pat Cummins
Pat Cummins

मौजूदा समय में भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स (Pat Cummins) से हाल मई में एक साक्षात्कार के दौरान उनसे टीम इंडिया के फेवरेट खिलाड़ी को लेकर सवाल किया गया। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा या विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम न लेकर भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम लिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स के फेवरेट भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह है।

इसके आठ आई केटी उन्होंने आईपीएल 2024 में इनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद में खेल रहे युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की प्रतिभा से भी वह खूब प्रभावित है। इस सीजन भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने अपनी टीम की ओर से खेलते हुए कई आतिशी पारी खेली है।

यह भी पढ़ें : “अंपायर नशे करके आता है क्या”, संजू सैमसन को OUT देने पर सोशल मीडिया पर बवाल, फैंस ने अंपायर पर निकाली भड़ास

ऑस्ट्रेलिया को दो बार जीता चुके है आईसीसी ट्रॉफी

Pat Cummins
Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के टेस्ट और वनडे के मजूदा कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी कप्तानी में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी खिताब जिताया। पहले जून में इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड पर खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में मात दिया। उसके बाद भारत में आयोजित विश्व कप 2023 के फाइनल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया को छठी बार चैंपियन बनाया। इसके अतिरिक्त पैट कमिंस विश्व कप 2015 और टी20 विश्व कप 2021 में विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा रहें है। वहीं आईपीएल 2014 में गौतम गंभीर की अगुवाई वाली चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में भी शामिल रहे थे।

यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण के मां बनने से पहले ही रणवीर सिंह ने उठाया बड़ा कदम, एक्ट्रेस को तलाक देने का किया फैसला

"