Babar Azam: दिग्गज बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) को आधुनिक दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। टी20 क्रिकेट में उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर कई ऐतिहासिक ओपनिंग साझेदारियां की हैं, जिसमें भारत के खिलाफ 2021 टी20 वर्ल्ड कप में हुई 152 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी भी शामिल है।
ऑन द फील्ड के अलावा बाबर और रिजवान की ऑफ़ द फील्ड भी काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों अक्सर एक दूसरे की तारीफ करते हुए दिखाई दे जाते हैं। मगर अब इसी बीच बाबर ने अपने जीवन की बेहद ही निजी बात रिजवान के साथ साझा की है।
Babar Azam ने किया अपनी शादी पर खुलासा
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर स्पेस होस्ट किया था, जहां उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दे रहे थे। मगर इसी बीच मोहम्मद रिजवान भी बाबर के इस सेशन में जुड़े और उनसे उनकी शादी से जुड़े सवाल पूछने लगे।
रिजवान ने कहा कि कप्तान से मुझे भी एक सवाल पूछना है। इस पर बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि आप कहां से आ गए। रिजवान ने पलट कर फिर पूछा कि आप ये बताईये कि आपकी शादी कब है? इस पर बाबर आजम ने कहा कि इसका जवाब मैं आपको अकेले में दूंगा। इसी बीच कार्यक्रम का हिस्सा एक फैन ने भी बाबर पर सवाल दागा कि मकया आप दोस्तों की शादियों का खाना खाकर थकते नहीं गए?
इस बार जवाब देते हुए बाबर ने कहा कि देखें हमेशा मेरी शादी को लेकर चर्चा चलती रहती है और शादी से आने के बाद लोगों को लगता है कि मेरी शादी हो चुकी है। अब लोग कह रहे हैं कि दूसरी शादी की तैयारी करो। आप इस वाकिए की वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Here is the video pic.twitter.com/wEOq5HG4Xr
— Azeem Abbas (@AzeemAbbas3609) February 1, 2024
बांग्लादेश में धमाल मचा रहे हैं Babar Azam
बाबर आजम इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट से दूर बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। यहां इनका प्रदर्शन अच्छा देखने को मिल रहा है। BPL में खेले 4 मुकाबलों में उन्होंने पारियां क्रमशः 56*, 2, 62, 37 रहीं।
आपको बता दें कि बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम का भारत में आयोजित हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा था, जिसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया। इसके बाद पाकिस्तान का टेस्ट प्रारूप में शान मसूद को और टी20 प्रारूप में शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बना गया। हालांकि, इसके बाद भी पाकिस्तान के प्रदर्शन में सुधार नहीं आया है। मसूद की अगुवाई में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 – 0 से टेस्ट सीरीज हारनी पड़ी। वहीं, न्यूजीलैंड ने भी अपने घर में शाहीन की अगुवाई वाली हरी जर्सी वाली टीम को 4-1 से धोया था।