Team India Defeated Bangladesh By 56 Runs In The Fourth T20.
Team India defeated Bangladesh by 56 runs in the fourth T20.

BAN vs IND: आईपीएल 2024 के शोर गुल से दूर भारतीय महिला ब्रिगेड (Team India) बांग्लादेश दौर पर शानदार प्रदर्शन दिखा रही है। उन्होंने सोमवार को सिलहट में खेले गए बारिश से प्रभावित 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले को 56 रन से अपने नाम किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 122/6 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बांग्लादेश (Bangladesh) की निर्धारित 14 ओवरों में 7 विकेट के नुक्सान पर 68 रन ही बना सकी। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

BAN vs IND: भारत ने खड़ा किया औसत स्कोर

Team India
Team India

बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया, लेकिन उनका यह फैसला कुछ सही नहीं बैठा। नीली जर्सी वाली टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा गया था, लेकिन इसके बाद मध्यक्रम की बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारियां कर टीम को 14 ओवर के बाद 122 रन तक पंहुचा दिया।

कप्तान हरमनप्रीति कौर ने 26 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली। उनके अलावा रिचा घोष ने 24 (15), हेमलता ने 22 (14) और स्मृति मंधाना ने 22 (18) रन का बहुमूल्य योगदान दिया।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 के बीच हुआ बड़ा हादसा, भारतीय खिलाड़ी की प्राइवेट पार्ट पर गेंद लगने से हुई मौत, खेल जगत में पसरा मातम

BAN vs IND: सस्ते में ढेर हुई बांग्लादेश

Team India
Team India

123 रन के जवाब में मेजबान बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी काफी धीमी रही। उनकी केवल 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में सफल हो पाई। दिलारा खातून ने 21 (25), रुबया हैदर ने 13 (17) और शोरीफा खातून ने 11 (11) रन बनाए। इस तरह हरी जर्सी वाली टीम 14 ओवर के बाद सिर्फ 68/7 रन का स्कोर खड़ा कर पाई।

भारत के लिए आशा शोभना और दीप्ति शर्मा ने 2 – 2 विकेट, जबकि पूजा वस्त्राकार एवं राधा यादव को 1 – 1 सफलता मिली। अब श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 9 मई को सिलहट के इसी मैदान पर खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : IPL की इस टीम को सपोर्ट करता है रितेश देशमुख का बेटा, छोटी सी उम्र में ही बना क्रिकेट का बड़ा फैन, वायरल हुआ VIDEO

"