Before-Ipl-2024-Chennai-Supar-Kings-Players-Showed-Excellent-Performance-In-Ranji-Trophy

Chennai Supar Kings: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Supar Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। चेन्नई ने पिछले सीजन फाइनल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को हराकर पांचवीं बार ख़िताब अपने नाम किया था। वहीं, पीली जर्सी वाली टीम की योजना होगा कि इस बार रिकॉर्ड छठी बार ट्रॉफी जीती जाए।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Supar Kings) के एक खिलाड़ी ने इस योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपनी कमर कस लिए है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के फाइनल में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए सभी का ध्यान खिंचा है।

CSK के इस धाकड़ खिलाड़ी ने मचाया धमाल

Shardul Thakur
Shardul Thakur

दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। इस खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Supar Kings) के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपने शानदार प्रदर्शन से मुंबई की मजबूत स्थिति में पंहुचा दिया है।

शार्दुल ने मुंबई के लिए पहली पारी में मुश्किल समय में 69 गेंदों पर 75 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम 224 रन बनाने में सफल रही। एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने एक छोर संभाल पर रखा और मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें : VIDEO: अंतिम गेंद पर शाहीन के खिलाफ वसीम ने छक्का जड़कर टीम को दिलाई जीत, तो विवियन रिचर्ड्स ने जमकर मनाया जश्न

गेंदबाजी में भी दिखाया कमाल

Shardul Thakur
Shardul Thakur

बल्लेबाजी में धमाल मचाने के बाद शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2.22 की किफायती इकॉनमी से रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। ठाकुर ने विदर्भ के सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे का महत्वपूर्ण विकेट लिया।

अब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Supar Kings) और उनके फैंस को उम्मीद होगी शार्दुल ठाकुर अपनी इस शानदार फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखें और टीम को छठी बार चैंपियन बनाने में अपना योगदान दें। गौरतलब है कि शार्दुल को सीएसके ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपए में ख़रीदा था।

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल बने कप्तान, ईशान-अय्यर की हुई वापसी, जिम्बाब्वे के खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित

"