Before-The-Ind-Vs-Aus-Match-The-Fans-Got-A-Big-Shock-2-Players-Were-Out-Together

IND vs AUS: आने वाले रविवार यानी की 8 अक्टूबर 2023 को आईसीसी मैंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है। जिस मैच के लिए दोनों टीमें पिछले लंबे समय से तैयारी कर रही है। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले इस मैच से पहले कई बुरी खबर सामने आ चुके हैं। जिससे फैंस भी काफी ज्यादा निराश हो चुके हैं, अब शायद मैच में वह मजा नहीं रहेगा। असल में कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही है, शायद वह मैच से ड्रॉप भी हो चुके होंगे।

IND vs AUS: शुभमन गिल हुए मैच से बाहर

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं। जिसके कारण से डॉक्टर की निगरानी में उन्हें आराम दिया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले वर्ल्ड कप के इस महा मुकाबले से पहले गिल जैसे धाकड़ बल्लेबाज का चोटिल हो जाना टीम इंडिया के लिए बेहतर संकेत भी नहीं हैं। भारत को अब अपनी प्लानिंग में कुछ बदलाव भी करने पड़ सकते हैं, हो सकता है कि गिल यह मैच ना खेल पाएं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हो रहे इस मैच में यदि शुभमन गिल नहीं खेल पाते हैं। तो शायद उनकी जगह पर केएल राहुल या फिर ईशान किशन ओपनिंग करने वाले हैं। वहीं रोहित शर्मा के साथ बन चुका ओपनिंग तालमेल भी पहले मैच में देखने को नहीं मिलेगा। इसी बात से टीम इंडिया के तमाम क्रिकेट फैंस भी काफी ज्यादा निराश दिखाई दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर शुभमन गिल के जल्द ही ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं।

मैच से पहले एक ओर खिलाड़ी हुआ चोटिल

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

IND vs AUS: गौरतलब है कि शुभमन गिल के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी चोट से इस समय जूझ रहे हैं। शायद वह वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मुकाबले में भारत के सामने मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। बताया जा रहा है कि उनकी चोट थोड़ी ज्यादा गंभीर हैं टीम मैनेजमेंट भी उनको लेकर कोई खास रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें पहले मैच में आराम भी दिया जा सकता है।

इन सबके अलावा हाल ही में एक ओर खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है की टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के भी अंगुली पर चोट लग गई है। जिसके कारण से वह प्रैक्टिस सेशन छोड़कर अपने ट्रीटमेंट के लिए निकल पड़े खबर हैं। अब उनका स्कैन होने के बाद में ही डॉक्टर बता पाएंगे की हार्दिक पांड्या को आगे खेलना चाहिए अथवा फिर नहीं खेलना चाहिए। इस तरह की खबरों से ऑस्ट्रेलिया और भारतीय (IND vs AUS) क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा निराश हो चुके हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- “हम फिर से वापसी करेंगे” हार के बाद भी मुस्कुराते नजर आए जॉस बटलर, अपनी टीम के समर्थन में कही दिल छू लेने वाली बात

Asian Games 2023: तिलक वर्मा ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ने के बाद टीशर्ट उठाकर मनाया जश्न, जानें किसे किया डेडिकेट

"