Jos Buttler Was Seen Smiling Even After The Defeat Said A Heart Touching Thing In Support Of His Team

Jos Buttler: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में आज यानि 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत लिया। बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने अपने पूरे 50 ओवर के खेल में 9 विकेट खोकर 282 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने केवल 37वें ओवर में ही लक्ष्य को एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉश बटलर (Jos Buttler) क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेटों से रौंदा

Eng Vs Nz
Eng Vs Nz
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानि 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के पहले मैच में खेलने उतरी। टॉस जीता था न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए। इंग्लैंड (ENG vs NZ)   द्वारा मिले 283 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड का पहला विकेट केवल 10 रनों के स्कोर पर गिर गया। हालांकि इसके बाद डेवन कॉनवे और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने बेहतरीन साझेदारी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखियां उधेड़ दी। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 272 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। इन दोनों की पारियों के दम पर न्यूजीलैंड टीम ने केवल 37वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच से टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, 15 सदस्यीय स्क्वॉड में रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की करवाई एंट्री

“इस हार को सहना कठिन”

 

Jos Buttler
Jos Buttler

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की टीमों के बीच विश्व कप 2023 का मैच खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेटों के भारी अंतर से अपना नाम कर लिया। पहले गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक लिया। इसके बाद जब बल्लेबाजों की बारी आई तो पहला विकेट गिरने के बावजूद डेवन कॉनवे और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने बेहतरीन साझेदारी कर टीम की जीत दिलाई। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉश बटलर (Jos Buttler) काफी निराश थे। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान बटलर (Jos Buttler) ने कहा,

“निराशाजनक दिन, इस हार को सहना कठिन, न्यूज़ीलैंड से करारी हार मिली। हालांकि यह एक लंबा टूर्नामेंट है। हमारी टीम में कई खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेली है। हमने पहले भी टीमों को इस तरह से हराया है और हम पहले भी ऐसे नतीजों के अंत में रहे हैं। मुझे लगा कि हम बराबरी से काफी पीछे हैं, न्यूजीलैंड ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे आंकलन नहीं किया जा रहा है, क्योंकि हमारा लक्ष्य 330 के आसपास था। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था और मुझे लगता है कि दूसरी पारी में यह और भी बेहतर हो गया। उन्हें जो शुरुआत मिली उससे काफी हमपर दबाव बन।”

“हम इसे सकारात्मक रखेंगे, हम अपने तरीके से खेलते रहेंगे, बहुत अधिक रक्षात्मक नहीं हो सकते लेकिन हम शॉट चयन और क्रियान्वयन में क्लिनिकल नहीं थे। मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ बहुत अच्छे शॉट खेले और उन्हें इसका फायदा मिला। उस पिच पर गलती की गुंजाइश बहुत कम थी। कॉनवे जैसे खिलाड़ी ने कोई बड़ा शॉट नहीं खेला, लेकिन उसने बहुत तेजी से रन बनाए। यही हाल रचिन रवींद्र का भी है। दोनों लोगों ने बहुत अच्छा खेला, शानदार साझेदारी की और हम सभी हार गए। रोशनी में गेंद और भी बेहतर तरीके से स्किड हुआ, इसलिए हम गेंदबाजी भी करना चाहते थे।”

 

मुंबई इंडियंस कोटे से वर्ल्ड कप खेलने चला गया ये भारतीय खिलाड़ी, नहीं था रणजी खेलने के भी लायक