Bhuvneshwar Kumar Took 2 Wickets In One Over
Bhuvneshwar Kumar took 2 wickets in one over

Bhuvneshwar Kumar: इंडियन प्रीमियर लीग में आज यानि गुरुवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 201/3 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और उनके 2 बेहतरीन बल्लेबाज पारी के पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। यह दोनों विकेट अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने झटके। लम्बे समय के बाद भुवी ने अपनी स्विंग गेंदबाजी का जलवा दिखाया।

लय में लौटे Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 202 रन के लक्ष्य के जवाब में बेहद ख़राब शुरुआत की। पारी के पहले ही ओवर ही ओवर में सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पवेलियन लौट गए। यह दोनों ही विकेट तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने झटके। बटलर को उन्होंने मार्को यानसेन के हाथों कैच आउट करवाया, जबकि संजू को उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया। भुवी इस सीजन अब तक ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए, लेकिन राजस्थान के खिलाफ पहले ओवर में उन्होंने अपनी विंटेज स्विंग गेंदबाजी दिखाई।

यह भी पढ़ें : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए PCB ने ऐलान किया भारत का शेड्यूल, पाकिस्तान के इस ग्राउंड पर टीम इंडिया खेलेगी सभी मैच!

सामने आया बेहतरीन वीडियो

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

इंडियन प्रीमियर लीग में सोशल मीडिया पर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे संजू सैमसन को क्लीन बोल्ड करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, बटलर के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) मैदान पर उतरे थे। उनसे इस मुश्किल समय में एक टिकाऊ पारी की उम्मीद थी। मगर भुवी ने ओवर की पांचवीं गेंद इतनी घातक फेंकी कि संजू के पास इसका कोई जवाब नहीं था। वे क्लीन बोल्ड होकर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। आप भी यह शानदार वीडियो नीचे देख सकते हैं।

राजस्थान ने की वापसी

Srh Vs Rr
Srh Vs Rr

सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड (58), नितीश रेड्डी (76*) और हेनरिक क्लासेन (42*) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 201/3 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब हुई। पहले ही ओवर में उनके 2 बड़े विकेट गिर गए। मगर इसके बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन की बेहतरीन साझेदारी कर राजस्थान को मैच में वापस ला दिया है। खबर लिखे जाने तक गुलाबी जर्सी वाली टीम ने 15 ओवर में 157/3 रन बना लिए हैं और उन्हें जीतने के लिए 5 ओवर में 45 रन और बनाने हैं।

यह भी पढ़ें : CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स की हुई थू – थू, पंजाब किंग्स ने घर में घुसकर दी 7 विकेट से शिकस्त, महज 17.5 ओवर में चेस कर डाला टारगेट

"