Captain Ruturaj Gaikwad Made Shocking Comment On Ms Dhoni
Captain Ruturaj Gaikwad made shocking comment on MS Dhoni

Ruturaj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमों का यानि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) का आमना सामना हुआ। इस महा मुकाबले में चेन्नई की 20 रन से जीत हुई। यह उनकी इस सीजन की चौथी जीत है, जबकि मुंबई को चौथी हार का सामना करना पड़ा है।

पीली जर्सी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 206/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मेजबान मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार शतक के बावजूद 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी। आइये जानते हैं कि इस शानदार जीत के बाद सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने क्या कहा?

मैच जीतने के बाद क्या बोले Ruturaj Gaikwad?

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतराज गायकवाड़ ने महेंद्र सिंह धोनी को युवा विकेटकीपर बल्लेबाज बताया। साथ ही उन्होंने धोनी की सिर्फ 4 गेंदों की पारी को ही इस मुकाबले में जीत का श्रेय दे डाला। गायकवाड़ ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,

“हमारे युवा विकेटकीपर द्वारा आखिर में आकर तीन छक्के लगाने से काफी मदद मिली और मुझे लगता है कि यही जीत – हार का अंतर बना। इस तरह के मैदान पर मैच जीतने के लिए आपको 10-15 अतिरिक्त रनों की जरूरत होती है। हम 215-220 के स्कोर की ओर देख रहे थे, लेकिन बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि ओवर ऑल गेंदबाजी के लिहाज से हम अपने प्रदर्शन में आगे थे। यहां तक ​​कि पावरप्ले में भी, मुझे छह ओवर के बदले 60 रन देने में कोई हर्ज नहीं है।”

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की पारी की आखिरी 4 गेंदों पर 3 छक्कों के साथ 20 रन की तूफानी पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें : ‘उसे पसंद करना पड़ेगा…’, हार्दिक पांड्या की कप्तानी के मुरीद हुए ईशान किशन, तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

Ruturaj Gaikwad ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए आगे कहा, “इस प्रकार के वेन्यू पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कौशल की आवश्यकता होती है। हमारे मलिंगा ने असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी की और शानदार यॉर्कर फेंके। भूलना नहीं चाहिए ​​कि तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। हम हर किसी को पॉजिटिव रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”

ऐसा रहा मैच का हाल

Mi Vs Csk
Mi Vs Csk

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मगर उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ और चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 206/4 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंदों पर 69 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा शिवम दुबे ने भी महज 38 गेंदों पर 66 रन जड़े। इसके बाद फिनिशर की भी भूमिका महेंद्र सिंह धोनी ने 4 गेंदों पर 3 छक्कों के साथ 20 रन की यादगार पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन ईशान किशन के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद किसी भी अन्य बल्लेबाज ने रोहित शर्मा का साथ नहीं दिया। हिटमैन ने 53 गेंदों पर 105* रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। मगर यह मैच जीतने के लिए काफी साबित नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : ‘लगता है उन्हें बताना….’ मैदान पर हुई टक्कर के बाद संजू सैमसन ने आवेश खान पर चलाई मीठी छुरी, बाकि खिलाड़ियों पर लुटाया प्यार

"