Irfan Pathan Gave A Big Statement Regarding The Selection Of Yuzvendra Chahal In Team India'S Squad In T20 World Cup 2024.

T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ता 1 मई तक रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 15 सदस्यी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकते है। इस दौरान भारतीय टीम के दल को लेकर फैंस,क्रिकेट एक्सपर्ट एवं पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी अटकले लगा रहे है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भारतीय टीम के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के मेगा ईवेंट के स्क्वाड में न चुने जाने की बात कही है। जिसके बाद से प्रशंसकों के बीच इस बात की चर्चा बहुत तेजी से की जा रही है।

T20 World Cup 2024 के टीम पर इरफान का बयान

Irfan Pathan
Irfan Pathan On Team India’S T20 World Cup 2024 Squad

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व स्टार हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी बात कही है। उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में 5 गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात की है। इस दौरान उन्होंने कहा है की टीम में रवींद्र जडेजा अगर बतौर स्पिन ऑलराउंडर खेलते है तो टीम के प्लेइंग इलेवन में दो कलाई के गेंदबाजों को शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने अपने प्लेइंग इलेवन में रिस्ट स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को जगह दी है।

यह भी पढ़ें : नीता अंबानी की बहन का शाहरुख खान के बेटे संग है खास रिश्ता, गौरी खान भी है इस राज से अनजान 

युजवेन्द्र चहल के चयन पर कही बड़ी बात

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम के स्क्वाड में टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के चयन पर बड़ी बात कही है। उनके अनुसार भारतीय टीम के स्क्वाड में उनकी जगह नहीं बनती है। आईपीएल 2024 के दौरान इस लीग में 200 विकेट पूरे करने वाले लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल को लकर कहा है की उनके बारें में आईपीएल के प्रदर्शन को देखने के बाद बातें हो रही है।

इस दौरान उन्होंने फील्डिंग पर बात की है और कहा है की फील्डिंग के बारें में नहीं भूलना चाहिए,क्षेत्ररक्षण में संतुलन बनाए रखने के लिए आपको ध्यान देना होगा की एक गेंदबाज विशेष क्षेत्र में किस तरह गेंदबाजी कर सकता है। इस बयान के बाद से फैंस के बीच यह चर्चा तेजी से हो रही है की दिग्गज इरफान पठान युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में बुलाने के पक्ष में नहीं है।

यह भी पढ़ें : VIDEO: लाइव मैच में शुभमन गिल से जा भिड़े विराट कोहली, मैदान के बीच कंधा मारकर दी जोरदार टक्कर, देखकर सभी के उड़े होश

"