Maulana Became An Actor Who Worked With Ajay Devgan In The Film 'Phool Aur Kaante'
Maulana became an actor who worked with Ajay Devgan in the film 'Phool Aur Kaante'

Areef khan- आपने ‘फूल और कांटे’ फिल्म तो जरूर देखी होगी, अजय देवगन की ये फिल्म 1991  में रिलीज हुई थी जिसमें अजय और मधु की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया था। इस फिल्म में विलेन का लीड रोल निभा रहे आरीफ खान (Areef khan) ने रॉकी का रोल अदा किया था। फिल्म की जबरदस्त कहानी के साथ ही लोगों ने आरीफ खान  (Areef khan) को भी काफी पंसद किया था। जिसके बाद उन्हें कई फिल्में भी ऑफर हुई। लेकिन अब आरीफ खान ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ धर्म की राह पकड़ ली है और अब वह मौलवी बन गए हैं।

डेब्यू फिल्म से ही हिट हो गए थे Areef khan

फिल्म 'फूल और कांटे' में अजय देवगन के साथ टक्कर लेने वाले इस एक्टर का हुआ बुरा हाल, अब मौलाना बन कर रहा है ये काम

जैसा की अजय देवगन के कई फैंस इस बात को जानते होंगे की फिल्म ‘फूल और कांटे’ उनकी डेब्यू फिल्म थी। लेकिन जिस बात को वो नहीं जातने होंगे वो ये है कि इसी फिल्म में एक और शख्स ने डेब्यू किया था और वो थे आरिफ खान। उन्होंने विलेन रॉकी की धांसू एक्टिंग कर फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। फिल्म में कई जगहों पर अजय देवगन और आरीफ खान के बीच जबरदस्त फाइटिंग सीन भी दिखाए गए हैं।

दरअसल, ‘फूल और कांटे’ में आरीफ खान एक ड्रगी का किरदार निभा रहे थे जो कॉलेज में ड्रग्स बेचता था। अपनी कमला की एक्टिंग और बुंलद आवाज के कारण आरीफ खान का रॉकी का किरदार काफी चर्चा में रहा। इसी के बल पर उन्होंने बॉलीवुड में विलेन के रूप में अपनी जगह पक्की करने की राह में मजबूत कदम बढ़ा लिए थे। लेकिन जब उनके करियर में पैसा, नाम और काम सब कुछ था तब आरीफ ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया।

Areef khan ने फिल्मी दुनिया को छोड़ क्यों चुनी धर्म की राह

फिल्म 'फूल और कांटे' में अजय देवगन के साथ टक्कर लेने वाले इस एक्टर का हुआ बुरा हाल, अब मौलाना बन कर रहा है ये काम

फिल्मी दुनिया की चकाचौंद से बाहर निकल एक सादा और धार्मिक जीवन जीना बेहद ही मुश्किल काम लगता है लेकिन इस मुश्किल काम को कर दिखाया है आरीफ खान ने, जो पहले फिल्मों में जबरदस्त विलेन का रोल करते थे लेकिन आज वह अपने धर्म के कई लोगों को अल्लाह की राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। आरीफ खान की माने तो इस बदलाव के पीछे कोई बहुत बड़ी घटना नहीं है, उनके मुताबिक उन्हें धार्मिक चीजों में ज्यादा दिलचस्पी भी नहीं थी लेकिन एक दिन अचानक रास्ते में मिले फकीर जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि ‘कब्र में दाढ़ी जाएगी या गाड़ी?’ और जब उन्होंने इसका जवाब दाढ़ी दिया तो फकीर ने उनसे गाड़ी वाली जिंदगी छोड़ दाढ़ी वाली जिंदगी अपनाने के लिए कहा। इसी बात ने उनके मन में फिल्मी दुनिया को छोड़ धर्म की राह पर चलने की मंसा का बीज बोया।

फिल्मी दुनिया को छोड़ इस्लाम का पाठ पढ़ाते हैं Areef khan

फिल्म 'फूल और कांटे' में अजय देवगन के साथ टक्कर लेने वाले इस एक्टर का हुआ बुरा हाल, अब मौलाना बन कर रहा है ये काम

90 के दशक में दर्जनों हिट फिल्मों में नजर आ चुके आऱीफ खान भले ही अपने नेगेटिव किरदार से हिट हुए थे लेकिन फिलहाल अब वह पॉजिटिव किरदार निभा कर इस्लाम का पाठ पढाते हुए नजर आते हैं। आरीफ का पहला वीडियो जब कोरोना काल में सोशल मीडिया पर आया तो उनके फैंस उन्हें पहचान भी नहीं पाए थे क्योंकि फिल्मों में विलेन की एक्टिंग करने वाले व्यक्ति को मौलाना की वेशभूषा में देखना कुछ हजम ना होने वाली चीज थी। लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को छोड़ दिया है और अब वह धर्म की राह पर हैं। फिलहाल अब आरीफ जमातों में लोगों को इस्लाम का पाठ पढ़ाते हैं और युवाओं के बीच इस्लाम का प्रचार-प्रसार कर सभी को अल्लाह के बताए गए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

यह भी पढ़ें- चेन्नई में फैंस के सिर चढ़कर बोल रही एमएस धोनी की दीवानगी, करोड़ों रूपये लगाकर बनाएंगे थाला का मंदिर, इस दिग्गज ने किया खुलासा

"