Pakistan: हिंदी फिल्मों का शौक सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया की हर जगह पर है। सरहद पार भी इन फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। खासतौर पर हिंदी की कुछ फिल्में तो पाकिस्तान (Pakistan) में खूब पसंद की जाती है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तानी आवाम को ऐसी फिल्में खास पसंद नहीं है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है या ऐसी कोई जिसमें खान कलाकारों ने जलवा दिखाया हो।
Pakistan में इन फिल्मों को किया गया नापसंद
नेटफ्लिक्स ने इस हफ्ते की टॉप 10 मूवीज की लिस्ट जारी की है। जिसमें बताया गया कि कौन सी फिल्मों को पाकिस्तान में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। साथ ही ये भी बताया गया है कि ये फिल्में कितने समय से टॉप टेन में हैं। चलिए आपको बताते हैं पाकिस्तान (Pakistan) की पहली पसंद कौन सी फिल्म बनी है। ये जानकर आपको थोड़ी हैरानी तो होगी ही। बता दें कि शाहरुख खान की डंकी या रणबीर कपूर की एनिमल जैसी फिल्म टॉप 5 में भी अपनी जगह नहीं बना सकी है। इन फिल्मों को पाकिस्तान में नापसंद कर दिया गया है।
Pakistan के लोगों को पसंद आई ये हिंदी फिल्में
पाकिस्तान (Pakistan) में इस हफ्ते जो फिल्म सबसे ज्यादा पसंद की गई है वह फिल्म है लापता लेडीज। अपनी मासूमियत और ताजगी भरे कॉन्सेप्ट के साथ आई ये मूवी पाकिस्तानी दर्शकों की भी खूब पसंद आई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर है शैतान मूवी। वहीं दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की अमर सिंह चमकीला तीसरे नंबर पर है। इसके बाद दंगे, पांचवे नंबर पर एनिवन बट यू, छठवें पर आर्टिकल 370,सातवें नंबर पर सिटी हंटर,आठवें पर डंकी,नौंवें नंबर पर रिबेल मून पार्ट टू-द स्केयर गिवर और दसवें नंबर पर पाकिस्तानी दर्शकों की पसंद बनी है एनिमल।
टॉप 10 में इन फिल्मों का रहा दबदबा
साथ ही नेटफ्लिक्स ने ये भी बताया कि कौन सी फिल्में हैं जो लगातार टॉप 10 में बनी हुई हैं। इस लिस्ट में एनिमल टॉप पर है जो लगातार 13 हफ्तों से इस लिस्ट में है। इसके बाद आती है डंकी, जो लगातार 11 हफ्तों से टॉप 10 में बनी हुई है। अमर सिंह चमकीला लगातार 4 हफ्तों से टॉप 10 में बनी हुई है। एनीवन बट यू,आर्टिकल 370, रिबेल मून पार्ट टू लगातार तीन हफ्ते से यहां बने रहने में कामयाब हुई है। लापता लेडीज को भी टॉप 10 में रहने का मौका मिला है जबकि शैतान पहली बार टॉप 10 में आई है।
ये भी पढ़ें: ‘हम हर बार शिकायत….’ आईपीएल 2024 में खत्म हुआ दिल्ली का सफर, लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद भावुक हुए ऋषभ पंत