Captaincy Withdrawn From Sanju Samson Before Ipl 2024

Sanju Samson: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन दिखाने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बार फिर टेस्ट स्क्वाड से दूर रखा गया है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मुकाबलों के लिए घोषित टीम में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में इन दिनों वो रणजी ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं।

हालांकि, इसी बीच एक हैरान करने वाली घटना देखने को मिली है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन रणजी ट्रॉफी में केरल के लिए खेलते हैं और टीम की अगुवाई भी करते हैं। मगर आईपीएल 2024 से पहले संजू से केरल की कप्तानी वापस ले ली गई है।

Sanju Samson से वापस ली गई कप्तानी

Sanju Samson
Sanju Samson

बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों क्रिकेट का खुमार फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है। लंम्बे अरसे के बाद बिहार में रणजी ट्रॉफी के मैच खेले जा रहे हैं। इसी क्रम में आज यानी शुक्रवार को बिहार का मुकाबला केरल की टीम से है। प्रशंसकों को उम्मीद थी कि केरल की टीम साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) भी राजधानी के मोईनुल हक स्टेडियम में अपना जलवा दिखाएंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ है।

संजू बिहार के खिलाफ मुकाबले के लिए केरल की प्लेइंग इलेवन का ही हिस्सा नहीं हैं। उनके स्थान पर रोहण एस केरल की अगुवाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं बुधवार को जब केरल की टीम पटना पहुंची, तो टीम के साथ संजू सैमसन नहीं दिखे। गुरुवार को अभ्यास सत्र में भी संजू सैमसन नहीं दिखे।

यह भी पढ़ें : अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला हार्दिक से भी खतरनाक ऑलराउंडर, रणजी में बल्ले और गेंद से विरोधियों पर बरपा रहा है कहर

Sanju Samson ने लिया ब्रेक?

Sanju Samson
Sanju Samson

बताया जा रहा है कि बिहार की टीम के साथ मैच होने की वजह से संजू सैमसन को ब्रेक दिया गया है। इससे पहले बिहार के खिलाफ मुकाबले के लिए मुंबई की ओर से दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी क्रैंप का हवाला देकर मैच नहीं खेला था। इसके बावजूद बिहार को मुंबई के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, इसके बाद अगले दो मुकाबले बिहार की टीम ड्रॉ कराने में सफल रही। वहीं, अपने पिछले मुकाबले में केरल को भी मुंबई से 232 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। बहरहाल आप बिहार के खिलाफ केरल की प्लेइंग इलेवन नीचे देख सकते हैं –

रोहण एस के (कप्तान), विष्णु विनोद, श्रेयस गोपाल, सचिन बेबी, जलज सक्सेना, रोहण प्रेम, कृष्णा प्रसाद, वी चंद्रन, बेसिल थंपी, बेसिल एन पी, अक्षय चंद्रन, निधीश एम डी, आनंद कृष्णन, विष्णु राज, सलमान नज़ीर और अखिन साथर।

यह भी पढ़ें : रोहित की समझदारी, यशस्वी की तूफानी पारी, पहले ही दिन बैजबॉल का निकला तेल, हार की कगार पर इंग्लैंड

"