Career Of These 3 Indian Wicketkeepers Ended Due To Rishabh Pant'S Comeback
Career of these 3 Indian wicketkeepers ended due to Rishabh Pant's comeback

Rishabh Pant: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लगभग 15 महीनों के बाद खेल के मैदान पर वापसी कर ली है। उनका दिसंबर 2022 में भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थी। इसके चलते ऋषभ ने कई बड़े बड़े टूर्नामेंट मिस किए। उनके स्थान पर अनेक विकेटकीपर बल्लेबाजों को आजमाया गया, लेकिन कोई भी उनकी जगह भरने में सफल नहीं हो सका।

हालांकि, अब ऋषभ वापसी कर चुके हैं और उनके कमबैक से तीन खिलाड़ियों को करियर समाप्त होना तय हो चुका है। आइये जानते हैं कि कौन हैं वे खिलाड़ी –

संजू सैमसन –

Sanju Samson
Sanju Samson

पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संजू सैमसन को काफी मौके दिए गए, लेकिन वे उन्हें भुना नहीं पाए और आखिरकार मैनेजमेंट को उन्हें टीम से ड्रॉप करना पड़ा। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ भी एक मैच में उन्हें आजमाया गया, लेकिन यहां वे अपना खाता भी नहीं खोल सके।

अपने लगभग 9 साल के इंटरनेशनल करियर में उन्होंने अब तक केवल 25 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 18.7 की मामूली औसत और 133.1 के स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं। ऐसे में टीम इंडिया में भविष्य में उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना कठिन नजर आ रहा था। मगर अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी से उनको मौका मिलना असंभव हो गया है।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 की सबसे बड़ी भविष्यवाणी, सुनील गावस्कर से लेकर रवि शास्त्री समेत इन 6 दिग्गजों ने बताया चैंपियन टीम का नाम

केएस भरत –

Ks Bharat
Ks Bharat

धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया, लेकिन वे लगातार मिले मौकों का लाभ नहीं उठा सके। हाल ही में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भी भरत को मौका दिया गया, लेकिन वो अपनी छाप छोड़ पाने में असफल रहे। उन्होंने पहले मुकाबले की पहली पारी में 41 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए। वहीं, दूसरे टेस्ट में भी भरत ने 17 और 6 रन की निराशाजनक पारियां खेली। ऐसे में अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी से उनका करियर भी खत्म होना तय हो चुका है।

ईशान किशन –

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस लेकर चयनकर्ताओं को निराश कर दिया था। उनकी इस हरकत के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से भी उन्हें बाहर रखा गया। वहीं, आगे भी उन्हें मौके मिलने काफी कठिन नजर आ रहे हैं। वहीं, अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी वापस आ गए हैं, तो चयनकर्ता उन्हें भी वरीयता देंगे। इसके चलते ईशान के इंटरनेशनल करियर पर फुल स्टॉप लग सकता है।

यह भी पढ़ें : इन पांच टीमों के नाम दर्ज है IPL इतिहास में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड, लिस्ट में RCB का नाम है टॉप पर शामिल

"