Csk Announces Replacement Of Mustafizur Rahman And Deepak Chahar
CSK announces replacement of Mustafizur Rahman and Deepak Chahar

Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) कमान युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंपी। गायकवाड़ की अगुवाई में पीली जर्सी वाली टीम का प्रदर्शन अब तक ठीक रहा है और वे इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने के प्रबल दावेदार हैं। आने वाले कुछ मुकाबले सीएसके के लिए बेहद महतपूर्ण हैं। मगर इससे पहले टीम की गेंदबाजी इकाई को बड़ा झटका लगा हैं। दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें 2 पिटाऊ गेंदबाजों को अपने खेमे में शामिल करना पड़ा हैं।

3 खिलाड़ी एक साथ हुए बाहर

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ज़िम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश लौट गए हैं। वहीं, मथीशा पथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें वापस बुला लिया। दूसरी तरफ दीपक चाहर (Deepak Chahar) की भी मांसपेशियों में खिंचाव हैं, जिसके चलते वे आईपीएल 2024 में लीग स्टेज के शेष मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। इस बात की जानकारी खुद टीम के मालिक ने दी। यही वजह कि फ्रेंचाइजी (Chennai Super Kings) को बीच सीजन ही नए खिलाड़ियों को साइन करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 Point Table: अपने साथ – साथ हैदराबाद को भी ले डूबी मुंबई? 7 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद बढ़ी SRH की मुश्किलें

ये दो खिलाड़ी हुए Chennai Super Kings में शामिल

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को लीग स्टेज में 3 मैच और खेलने हैं। उन्होंने यह मुकाबले गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलने हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर चल रही ख़बरों के अनुसार सीएसके ने मुस्ताफिजुर की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को और दीपक चाहर के स्थान पर बासिल थम्पी को अपने टीम में शामिल कर लिया हैं। अब इस मामले में आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन जल्द ही फ्रेंचाइजी द्वारा इसकी पुष्टि करने की उम्मीद हैं।

ऐसा रहा है Chennai Super Kings का प्रदर्शन

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इस सीजन खेले 11 मैचों में से 6 जीते हैं, जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब उनका अगला मैच 10 मई को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ हैं। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:  मुंबई की जीत से LSG समेत इन 3 टीमों की आई जान में जान, तो CSK की राह हुई आसान, टॉप-4 में जाने के बदले समीकरण

"