Chennai Super Kings Player Gave A Big Statement On Not Getting A Chance To Play In Any Match

Chennai Super Kings : आईपीएल 2024 में 5 बार की खिताब विजेता टीम ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में एक स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पा रहा था। इस सीजन में 10 मैचों के बाद उस खिलाड़ी को मौका दिया गया, जिसमें खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच समाप्त होने के बाद चेन्नई के इस धाकड़ खिलाड़ी ने धोनी द्वारा प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करने पर बड़ा बयान दे दिया है। जिसे सुनने के बाद फैंस भी हैरान रह जाएंगे।

Chennai Super Kings के खिलाड़ी ने कही बड़ी बात

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। टीम की प्लेऑफ़ में पहुँचने की पूरी संभावना दिख रही है। इस बीच टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सेन्टनर (Mitchell Santner) ने पंजाब किंग्स के विरुद्ध खेले गए मैच में पहली बार इस सीजन में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने टीम के प्लेइंग इलेवन में मौका न मिलने को लेकर बड़ी बात कही है,उन्होंने कहा की,,

“अगर मुझे केवल 2 मुकाबले खेलने को मिलते है,तो मैं दो मुकाबलों में ही अपना बेस्ट दूंगा। मुझे अगर ज्यादा मैचों में मौका मिलता है तो यह अच्छा होगा लेकिन अगर मुझे मौके नहीं मिलते है तो भी मैं खुश हूँ। क्योंकि यह टीम के लिए अच्छा और टीम के सक्सेस को लेकर है। “

यह भी पढ़ें : ‘हम साबित करके दिखाएंगे….’ पंजाब किंग्स को रौंदने के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा फाफ डु प्लेसिस का अभिमान, ख़िताब जीतने की खाई कसम

फील्ड पर उतरते ही किया कमाल का प्रदर्शन

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम का हिस्सा बने कीवी ऑलराउंडर मिचेल सेन्टनर (Mitchell Santner) के बयान की क्रिकेट जगत में खूब चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही उनकी सोच को लेकर फैंस खूब तारीफ कर रहे है।

टीम कॉमबीनेशन के चलते उन्हे मौका नहीं मिल पा रहा था लेकिन उन्हे जब 5 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में मौका मिला तो उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए केवल 10 रन खर्च किए और 1 सफलता भी अपने नाम की। उनकी किफायती गेंदबाजी पंजाब किंग्स के विरुद्ध 28 रनों से चेन्नई की टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण रही।

यह भी पढ़ें : “औरों पर निर्भर नहीं होना पड़ता अगर”, विराट कोहली ने बताया कैसे IPL 2024 में पीछे रह गई RCB, स्ट्राइकरेट बवाल पर भी दिया जवाब

"