Chennai Super Kings Player Won The Hearts Of Fans With His Statement
Chennai Super Kings player won the hearts of fans with his statement

Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है और वे प्लेऑफ में पहुंचने के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने अब तक खेले 11 में से 6 मैच जीते हैं, जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी ने अपने बयान से फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने अपने निजी फायदे को भुलाकर टीम की सफलता के बारे में बात की। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और इसने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बारे में क्या कुछ कहा है?

सीएसके के इस खिलाड़ी ने जीता फैंस का दिल

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए उनके हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने इस सीजन केवल एक मैच खेला है। अगर इसके बावजूद वे निराश नहीं हैं। उनका मानना है कि टीम कॉम्बिनेशन के चलते उन्हें चांस नहीं मिल रहा है और वे इससे बिलकुल भी दुखी नहीं हैं। उन्होंने सीएसके की सोशल मीडिया टीम को दिए इंटरव्यू में कहा,

“अगर मुझे पूरे सीजन में सिर्फ दो मैच खेलने को मिलते हैं, तो भी मैं अपना बेस्ट उन दो मैचों में दूंगा। अगर ज्यादा मैच खेलने को मिलते हैं, तो अच्छा है, लेकिन अगर नहीं मिलते तो भी मैं खुश हूं, क्योंकि यह टीम की सफलता के बारे में है और अपनी टीम की सहायता करने के बारे में हैं।”

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या! घटिया हरकत बनी वजह, जानकर आप भी करेंगे अफसोस

ऐसा रहा है सेंटनर का प्रदर्शन

Mitchell Santner
Mitchell Santner

न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी मिचेल सेंटनर ने आईपीएल 2024 का अपना पहला मैच बीते रविवार को धमर्शाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था। यहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने केवल 11 रन बनाए, लेकिन गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 3 ओवर में महज 10 रन खर्च करते हुए 1 विकेट झटका था।

32 साल के मिचेल सेंटनर के ओवर ऑल आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वे 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ हैं। मगर अब तक उन्होंने केवल 16 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 67 रन बनाने के साथ – साथ 14 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा की तारीफ कर इस दिग्गज खिलाड़ी ने केएल राहुल के जख्मों पर छिड़का नमक, बोले – ‘तुम्हारा टाइम आने वाला है..’ 

"