Cheteshwar Pujara Joins This Team For Ipl 2024

Cheteshwar Pujara: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन (IPL 2024) शुरू हुए अब लगभग एक महीना हो चुका है। टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ियों को चोटिल होकर अपनी टीम से बाहर होना पड़ा, जबकि कई प्लेयर्स को जारी सीजन के बीच टूर्नामेंट में एंट्री मिली। इसी क्रम में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भी आईपीएल 2024 में प्रवेश मिल गया है और वे जल्द ही इस रंगा रंग लीग में अपने बाजुओं का जोर दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि पुज्जी को किस टीम ने अपने खेमे में शामिल किया है?

इस टीम में शामिल हुए Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

आपको बता दें कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है, लेकिन सीमित ओवर क्रिकेट में उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। हालांकि, इसके बावजूद पुज्जी को आईपीएल 2024 में प्रवेश मिल गया है।

दरअसल, रविवार को पुजारा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “सुपरकिंग्स इस सीजन आप लोगों से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।” इस पोस्ट के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि चेतेश्वर पुजारा को चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी होने जा रही है।

यह भी पढ़ें : ‘लगता है उन्हें बताना….’ मैदान पर हुई टक्कर के बाद संजू सैमसन ने आवेश खान पर चलाई मीठी छुरी, बाकि खिलाड़ियों पर लुटाया प्यार

IPL में ऐसा रहा है Cheteshwar Pujara का करियर

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में अपने डेब्यू मुकाबला वर्ष 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तरफ से खेला था। उन्होंने कुल 4 साल तक आरसीबी के लिए खेला, लेकिन वे अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं रहे। इसके बाद उन्हें लंम्बे समय तक आईपीएल में कोई ख़रीददार नहीं मिला।

मगर आखिरकार 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने पुजारा पर भरोसा जताया और उन्हें 50 लाख के बेस प्राइस पर ख़रीदा। हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका। इसके बाद पुज्जी को 2022 और 2023 में भी कोई खरीदार नहीं मिला। मगर अब एक बार फिर शायद उनकी पीली जर्सी वाली टीम में वापसी होने जा रही है। हालांकि इस पोस्ट को फेक भी बताया जा रहा है।

ऐसे रहे हैं Cheteshwar Pujara के आंकड़ें

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

36 साल के चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने आईपीएल करियर में कुल 30 मैचों में 20.53 की औसत और 99.74 के स्ट्राइक रेट से केवल 390 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतकीय पारी निकली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगर पुजारा को इस बार चेन्नई (CSK) की तरफ से खेलने का मौका मिलता है, तो उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।

यह भी पढ़ें : ‘उसे पसंद करना पड़ेगा…’, हार्दिक पांड्या की कप्तानी के मुरीद हुए ईशान किशन, तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

"