Dawid Malan Made A World Record By Playing A Century In Stormy Style In Wc 2023

Dawid Malan : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 7 वां मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश (ENG vs BAN) के बीच खेल गया। इस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने शानदार अंदाज में शतक लगाकर एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने 107 गेंदों में खेली गई 140 रनों की पारी दमदार पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर दिए। उनके इस पारी के बाद बाबर आजम और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के रिकार्ड भी पीछे छूट गए। आगे हम डेविड मलान द्वारा बनाए गए रिकार्ड के बारें में बात करने वाले है।

Dawid Malan ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

Dawid Malan
Dawid Malan

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबलें में शतक लगाने के साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह वनडे क्रिकेट में पारियों के लिहाज से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज है। डेविड मलान ने यह कारनामा केवल 23 वनडे पारियों में कर लिया है।

इस मामले में उनसे पीछे पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक है,जिन्होंने 27 वनडे पारियों में 6 शतक लगाए थे। वहीं श्रीलंका के बल्लेबाज उपुल थरंगा को 29 पारी,बाबर आजम को 32 पारी,हाशिम अमला को 34 पारी और शुभमन गिल को 35 पारी लगे थे। विराट कोहली (Virat Kohli) तो इस मामले में बहुत पीछे है,उन्हे वनडे में 6 शतक लगाने के लिए 61 पारियाँ लगी थी।

यह भी पढ़े,,इन 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियों के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं सबसे ज्यादा, प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक हैं इस लिस्ट में शामिल 

Dawid Malan ने तूफ़ानी अंदाज में लगाया शतक

Dawid Malan
Dawid Malan

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में तूफ़ानी अंदाज में शतकिय पारी खेली। मलान ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली,इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 4 छक्के निकले। इस पारी के दौरान मलान का स्ट्राइक रेट 130.84 का रहा। डेविड मलान की इस पारी की दिग्गज क्रिकेटरों और फैंस ने खूब सराहना किया। स्टार बल्लेबाज डेविड मलान वर्ल्ड कप जैसे मेगा ईवेंट में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के 8 वें बल्लेबाज भी बने।

यह भी पढ़े,,VIDEO: इस नौसिखिए बांग्लादेशी गेंदबाज की स्पीड ने उड़ाए लिविंगस्टोन के तोते, पलक झपकते ही उखाड़ा स्टंप्स, हक्के-बक्के रह गए बल्लेबाज 

"