Despite-Being-Flop-These-Players-Got-Base-Price-Worth-Crores-In-Ipl-Auction-2024

IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन (IPL Auction) की तारीख करीब आ रही है। 19 दिसम्बर को दुबई में यह कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। यह पहला मौका जब आईपीएल ऑक्शन भारत से बाहर किया जा रहा है। इसी बीच आईपीएल की मैनेजिंग कमेटी ने सभी फ्रेंचाइजियों को ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले सभी 1166 खिलाड़ियों की सूची सौंप दी है, जिसमें खिलाड़ियों के बेस प्राइस की जानकारी भी सम्मिलित है।

हालांकि, इन सभी 1166 खिलाड़ियों को ऑक्शन (IPL Auction) में नामांकित नहीं किया जाएगा। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने नाम शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे, जिन्हे खरीदने में टीमें दिलचस्पी दिखाएंगी। ऐसे में कुछ ही भाग्यशाली खिलाड़ियों को अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिला। वहीं, दूसरी तरफ कुछ फ्लॉप खिलाड़ियों को करोड़ों का बेस प्राइस मिला है।

इन खिलाड़ियों को मिला करोड़ों का बेस प्राइस

Ipl Auction
Ipl Auction

विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आगामी ऑक्शन (IPL Auction) से पहले धाकड़ गेंदबाज हर्षल पटेल और हरफनमौला खिलाड़ी केदार जाधव को रिलीज़ करने का निर्णय लिया। ऐसे में अब ये दोनों ऑक्शन में मैदान में उतरने वाले हैं, जिसके लिए इन्होने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए रखा है।

आपको बता दें कि खिलाड़ी का बेस प्राइस उनकी न्यूनतम फीस होती है। अगर एक से ज्यादा टीम खिलाड़ी को खरीदने में रूचि दिखाती है, तो बोली सीधा बेस प्राइस से ही शुरू होती है। ऐसे में केदार जाधव और हर्षल पटेल के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए फैंस उनके प्राइस को देख काफी हैरान हैं।

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने दिखाया अभी भी है उनमें दम, बुलेट जैसी सटीक थ्रो पर किया बल्लेबाज का काम खत्म, VIDEO हुआ वायरल

ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Rcb
Rcb

आईपीएल 2023 में केदार जाधव ने 2 मैचों में केवल 12 रन बनाए। आरसीबी ने उन्हें 1 करोड़ के बेस प्राइस पर ख़रीदा था। वहीं, हर्षल पटेल ने भी 13 मुकाबलों में केवल 14 विकेट झटके थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 9.66 रही। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रूपए में ख़रीदा था।

आपको बता दें कि इस ऑक्शन (IPL Auction) में सभी फ्रेंचाइजियों के पास अपने कुल 77 खाली स्लॉट्स को भरने का मौका होगा, जिसमें अधिकतम 30 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है। ऑक्शन के लिए सबसे अधिक पर्स वैल्यू आरसीबी के ही पास है। उनके पास 40.75 करोड़ रूपए उपलब्ध हैं। वहीं, सबसे कम 13.15 करोड़ लखनऊ सुपर जाइंट्स के पास हैं।

यह भी पढ़ें: गुस्से में जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस छोड़ने का बनाया मन, RCB नहीं बल्कि इस टीम से खेलेंगे IPL 2024

"