Despite Excellent Performance In Ipl 2024, Virat Kohli May Remain Out Of Team India'S Squad For World Cup 2024.

Virat Kohli : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ता मौजूद समय में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मध्य में ही भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर सकते है। इस दौरान फैंस के बीच फिर से इस बात की चर्चा बहुत तेजी से शुरू हो गई है की भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर रह सकते है, फैंस द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है।

टी20 विश्व कप के स्क्वाड से बाहर रहेंगे Virat Kohli ?

Virat Kohli
Virat Kohli

इस साल जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 world Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर फैंस का यह मानना है की भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय दल से बाहर रह सकते है। कुछ प्रशंसकों का यह मानना है की विराट कोहली आईपीएल 2024 में बहुत धीमी बल्लेबाजी कर रहे है,ऐसे में उनकी जगह किसी अन्य युवा बल्लेबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है,जो 3 नंबर पर खेलते हुए तेजी से रन बना सके।

IPL 2024 में अच्छा रहा है प्रदर्शन

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India)  के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के आईपीएल 2024 (IPL 2024) में प्रदर्शन पर नजर डालें तो इन्होंने इस सीजन आरसीबी की ओर से खेलते हुए  5 मुकाबलों की 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 105.33 की औसत से 316 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 2 अर्धशतक और एक शतकीय पारी निकली है। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 146.33 का रहा है। धीमी बल्लेबाजी के नाते ही फैंस का यह कहना है की विराट कोहली को भारतीय टीम के चयनकर्ता टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर कर सकते है।

यह भी पढ़ें ; टीम इंडिया की आन बान और शान कहे जाने वाले इन 3 गेंदबाजों ने कटाई नाक, IPL 2024 में हुए बुरी तरह फ्लॉप

शानदार रहा है टी20 करियर

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रियेर पर नजर डालें तो इनके आँकड़े बहुत शानदार रहे है। इन्होंने 117 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 109 पारियों में 51.38 की औसत से 4037 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक निकले है। विराट कोहली इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। साथ ही वह 2014 एवं 2016 के टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रह चुके है।

यह भी पढ़ें ; RR vs RCB: विराट कोहली के तूफानी शतक पर फिरा पानी, बेंगलुरु को हराकर राजस्थान ने दर्ज की लगातार चौथी जीत

"