Due To The Brilliant Performance Of These 6 Players Of Team India, India Defeated England 4-1 In The Test Series.

3. शुभमन गिल

Shubman Gill
Shubman Gill

टीम इंडिया (Team India) के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा,जायसवाल के बाद एंथनी डी मेलों ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज रहे। शुभमन ने इस दौरान 5 मैचों की 9 पारियों में 56.5 की औसत से 452 रन बनाए है। इस दौरान धर्मशाला और विशाखापत्तनम टेस्ट में शतक लगाया था,जबकि राजकोट और रांची में अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

"