Due To This Decision In Ipl 2024, The Performance Of Both Mumbai Indians And Rcb Teams Deteriorated.

IPL 2024 : आईपीएल 2024 में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम बहुत खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर 5 बार की खिताब विजेता टीम मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस टीम का प्रदर्शन भी बहुत फीका रहा है और दोनों ही टीमें आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है। इस दौरान फैंस का यह मानना है की एक निर्णय की वजह से इन दोनों टीमों के साथ-साथ आईपीएल की एक और टीम के प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ा है,आगे हम इस पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।

IPL 2024 में इस गलती की सजा भुगत रही है RCB

Ipl 2024
Ipl 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की हालत बहुत खराब है। दोनों टीमों को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान कुछ प्रशंसकों का यह मानना है की आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस द्वारा लिए गए एक निर्णय की वजह से 3 टीमों की हालत खराब हुई है।

दरअसल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने नीलामी से ठीक पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपने टीम में शामिल करने का विचार किया। हालांकि मुंबई इंडियंस के पास उन्हे गुजरात टाइटन्स से ट्रेड करने के पैसे नहीं थे। इस दौरान मुंबई इंडियंस की टीम ने कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को 17.5 करोड़ आरसीबी के खेमे में ट्रेड कर दिया। उसके बाद टीम के पास हार्दिक को 15 करोड़ में ट्रेड करने के पैसे हुए और उन्हे वापिस टीम में बुला लिया।

यह भी पढ़ें : संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरामंडी के वो 5 सीन, जिसे हजम नहीं कर पाएंगे आप, देखकर चकरा जाएगा सिर 

इस तरह बिगड़ा आरसीबी टीम का बैलेंस

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस से कैमरून ग्रीन को 17.5 करोड़ रुपये में ट्रेड करने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम आईपीएल की नीलामी में पर्स वैल्यू कम होने के कारण अच्छे गेंदबाजों को अपने स्क्वाड में शामिल करने में असफल रही। वहीं कैमरून ग्रीन भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है,जो आरसीबी टीम के हार के कारणों में से एक रही है।

दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस मे  शामिल होने के बाद गुजरात टाइटन्स की टीम के प्रदर्शन पर भी बहुत बड़ा असर पड़ा है,जबकि हार्दिक के मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद भी मुंबई की टीम इस साल अच्छा खेल दिखाने में विफल रही। फैंस का यह कहना है की हार्दिक पांड्या के ट्रेड करने के एक निर्णय ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में तीन टीमों के खराब प्रदर्शन की वजह बन रही है।

यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप 2024 के लिए ICC ने जारी की अंपायरों की लिस्ट, सिर्फ इन 2 भारतीय दिग्गजों को मिली जगह

"