Faf Du Plessis Gets Emotional After 1 Run Defeat Against Kolkata
Faf du Plessis gets emotional after 1 run defeat against Kolkata

Faf du Plessis: रविवार को दिन का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गॉर्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला गया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मैच को मेजबान कोलकाता ने महज 1 रन से अपने नाम किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 222/6 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बेंगलुरु ने भी बेहतरीन बैटिंग करते हुए 221 रन बना लिए, लेकिन वे लक्ष्य से 2 रन दूर रह गए। इस हार के बाद भी आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) अपने खिलाड़ियों से निराश नहीं हुआ और उन्होंने उनकी जमकर तारीफ की।

Faf du Plessis ने की अपने खिलाड़ियों की तारीफ

Faf Du Plessis
Faf Du Plessis

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों के ऊपर गर्व है। साथ ही उन्होंने विराट कोहली के विकेट के ऊपर पर भी अपनी राय रखी। डु प्लेसिस ने कहा,

“नियम तो नियम हैं, विराट और मुझे लगा कि गेंद कमर से ऊंची थी। आप हमेशा ऐसे फैसलों से एक टीम को खुश पाते हैं और दूसरी को नहीं। 220 (223) जैसे लक्ष्य के साथ, बहुत मुश्किल होता है। वहां पहुंचने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है। खासतौर पर तब, जब आप कुछ समय तक जीत नहीं पाए हों।”

दरअसल, हर्षित राणा की एक गेंद फुल टॉस गेंद को विराट कोहली ने नो बॉल समझ कर रोकने का प्रयास किया। मगर गेंद उनके बल्ले का टॉप एज लेकर हवा में चली गई और गेंदबाज हर्षित राणा ने इससे भागकर कैच कर लिया। पहली नजर में यह गेंद कमर से ऊंची नजर आ रही थी, लेकिन रीप्ले में देखा गया कि कोहली क्रीज से काफी आगे खड़े थे और गेंद डिप होकर नीचे आ रही थी। ऐसे में उन्हें आउट करार दिया गया।

यह भी पढें : “T20 बदल रहा है…”, ट्रेविस हेड ने बताया SRH के हर बार 250 से ज्यादा स्कोर बनाने का राज, टीम इंडिया को दिखाया आईना

Faf du Plessis ने की आरसीबी फैंस की तारीफ
Mohammad Siraj
Mohammad Siraj

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने मैच के बाद आरसीबी के फैंस की भी तारीफ की और कहा कि वे उन्हें गर्व महसूस करवाना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने मैच के टर्निंग पॉइंट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा,

“मेरे हिसाब से सुनील नरेन का ओवर मेरे लिए निर्णायक मोड़ था। खेल बदल रहा है और हमें नहीं लगता कि हमारे पास क्रीज पर जाकर 7-8 गेंद सेट होने के लिए उपलब्ध हैं। खेल अब आपको ऐसा करने की अनुमति नहीं देता है। यह कठिन है। मुझे अपनी टीम पर गर्व है।”

“इस स्कोर का पीछा किया जा सकता था और हमें लगा कि आपको पावरप्ले में अधिक से अधिक रन बनाने होंगे। इसके बदले हम दो या तीन विकेट खोने के लिए भी तैयार थे। इसलिए मैं कह रहा हूं कि मुझे गर्व है। हम जीत की राह पर लौटने के लिए काफी बेताब हैं। हमारे पास बेहतरीन फैन बेस है, जो आरसीबी के नाम के ऊंचे नारे लगते हैं। हम अपने प्रशंसकों को गर्व महसूस कराना चाहते हैं।”

ऐसा रहा मुकाबला का हाल

Kkr Vs Rcb
Kkr Vs Rcb

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। कोलकाता ने 20 ओवर में 222 रन का बड़ा स्कोर बनाया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 (36) रन की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा फिल साल्ट ने 48 (14), आंद्रे रसल ने 27* (20) रन, रिंकू सिंह ने 24 (16) रन और रमनदीप सिंह ने भी 24* (9) रन बनाए।

इसके जवाब में आरसीबी के लिए विल जैक्स और रजत पाटीदार ने तूफानी बैटिंग कर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। विल ने 55 रन, जबकि पाटीदार ने 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा सुयश प्रभुदेसाई (24), दिनेश कार्तिक (25) और कर्ण शर्मा (20) ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन आखिर में उन्हें महज 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढें: ‘हमारे लिए कुछ ज्यादा….’ दिल्ली के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद बौखलाए पैट कमिंस, कह डाली ढेड़ी बात

"